21.5 C
New York
September 22, 2023
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

LPG कमर्शियल सिलेंडर 171 रुपए सस्ता, रसोई गैस पर नहीं मिली राहत

भोपाल

एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से कम हो गए हैं। यह राहत केवल कमर्शियल सिलेंडर पर दी गई है। एक मई से एलपीजी सिलेंडर के दाम 171.50 रुपए कम हो गए हैं।  भोपाल में इसकी कीमत 1864.50 रुपए हो गया है। कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल अक्सर होटलों, रेस्तरां आदि जगहों पर किया जाता है। वहीं, 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले पिछले महीने यानी अप्रैल में भी कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 92 रुपए की कटौती की गई थी। वहीं मार्च में इसके दामों में 350 रुपये से अधिक की वृदधि की गई थी।

गृहणियों का हर बार बढ़ जाता है इंतजार
घरेलू रसोई गैस पर हर बार गृहणियों का इंतजार बढ़ जाता है। पिछले महीने रसोई गैस (घरेलू एलपीजी) की कीमत में 50 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। यह जुलाई, 2022 के बाद घरेलू एलपीजी की कीमतों में पहली वृद्धि थी। इस बार इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। घरेलू सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए है। भोपाल में रसोई गैस सिलेंडर 1108 रुपए है।

देश की राजधानी समेत पटना, कानपुर, मुंबई, चेन्नई और अन्य शहरों में दाम में बदलाव आया है।

दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर अब 2028 की बजाय 1856.50 रुपये का मिलेगा। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत घटकर 1960.50 रुपये हो गई है, जो पहले 2132.00 रुपये थी। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर अब 1808 रुपये का मिलेगा। पहली मुंबई में इसका प्राइस 1980 रुपये था। चेन्नई में भी अब इसकी कीमत पिछले महीने के 2192 रुपये से कम होकर 2021 रुपये हो गई है।

पेट्रोलियम और ऑयल मार्किटिंग कंपनियों ने इस साल एक मार्च को कमर्शियल LPG सिलेंडरों की कीमतों में 350.50 रुपये प्रति यूनिट और डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में 50 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में पिछली बार पिछले साल 1 सितंबर को 91.50 रुपये की कमी की गई थी। एक अगस्त 2022 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 36 रुपये की कटौती की गई थी। इससे पहले, 6 जुलाई को 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की दरों में 8.5 रुपये प्रति यूनिट की कटौती की गई थी।

Related posts

सवा करोड़ लाड़ली बहनों को लाभान्वित करने जुटी टीम मध्यप्रदेश

admin

प्रधानमंत्री मोदी की मध्यप्रदेश यात्रा को भव्य स्वरूप दें : मुख्यमंत्री चौहान

admin

भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री से रेल लाओ महासमिति ने कहा धार झाबूआ मे रेल मंत्री को लाओ

admin

Leave a Comment