23.4 C
New York
October 4, 2023
Nation Issue
उत्तरप्रदेश

अयोध्या : मंदिर के अंदर मिला पुजारी का शव, घेरे में दरोगा और सिपाही

अयोध्या

 धर्म नगरी अयोध्या में एक मंदिर के पुजारी की आत्महत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि पुजारी ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने क्षेत्रीय पुलिस चौकी के दरोगा और एक सिपाही का नाम लेकर उनके ऊपर धन उगाही और उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

घटना के बाद इस पूरे मामले पर महकमे के ही एक अधिकारी और कर्मचारी का नाम सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. वहीं पुलिस ने मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना अयोध्या कोतवाली क्षेत्र स्थित रायगंज इलाके के नरसिंह मंदिर की है.

बेहद हैरान करने वाले इस मामले में रायगंज पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित नरसिंह मंदिर के पुजारी राम शंकर दास ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर जारी किया है. जिसमें उन्होंने रायगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज और एक सिपाही पर खुद के उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल पूरी घटना की पृष्ठभूमि इस प्रकार से है कि इस मंदिर के महंत जनवरी महीने से लापता है और इस मामले में मंदिर के ही पुजारी राम शंकर दास सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था. पुलिस प्रकरण में राम शंकर दास से कई चक्रों में पूछताछ कर चुकी है. वहीं ताजा घटनाक्रम में भी मृत पुजारी ने आरोप लगाया है कि उसके ऊपर फर्जी आरोप लगाकर पुलिस उसका उत्पीड़न कर रही है. सोमवार की दोपहर पुजारी द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद इलाकाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृत पुजारी के शव को कब्जे में ले लिया है पुलिस जांच में जुट गई है.

वीडियोग्राफी के साथ खुला मंदिर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नरसिंह मंदिर के पुजारी कल शाम से दिखाई नहीं दे रहे हैं. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो मंदिर का मुख्य द्वार अंदर से बंद था और कमरे का भी मुख्य द्वार अंदर से बंद था. मंदिर के पुजारी का शव कुंडे से कपड़े से लटक रहा था. वीडियोग्राफी के साथ मंदिर को खोला गया है प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रही है. पुलिस शव का पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ कराएगी अन्य पहलुओं में भी जांच की जा रही है.

 

Related posts

यूपी में 15 से 21 जून तक मनाया जाएगा योग सप्ताह, CM योगी ने जारी किए निर्देश

admin

यूपी निकाय चुनाव में 53 फीसदी वोटिंग से बढ़ी बीजेपी-सपा-बसपा की धड़कनें?

admin

केदारनाथ धाम का एक और वीडियो वायरल, मंदिर परिसर में महिला की मांग में भरा सिंदूर

admin

Leave a Comment