16.7 C
New York
September 25, 2023
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

डीजी शैलेष सिंह के प्रस्ताव को मिली मंजूरी तो, PHQ में भी होगी परेड

भोपाल

स्पेशल डीजी पुलिस सुधार  शैलेष सिंह के यदि प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो पुलिस मुख्यालय में पदस्थ आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक के कर्मियों और अफसरों को परेड करना होगी। इस संबंध में हाल ही में शैलेष सिंह ने प्रस्ताव भेजा प्रशासन शाखा को भेजा है। जिसमें बताया गया है कि आखिर क्यों जरुरी है, इन जवानों और अफसरों को परेड करवाना। गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय में अभी तक परेड नहीं होती है।

बताया जाता है कि प्रस्ताव में सप्ताह में दो दिन परेड करवाए जाने का सुझाव दिया गया है। पुलिस मुख्यालय में ऐसे चार सौ से ज्यादा आरक्षक से लेकर निरीक्षक तक पदस्थ हैं। जो जिला बल से तबादले पर यहां पर नौकरी कर रहे हैं। कई तो लंबे अरसे से यहां पर पदस्थ हैं, ऐसे में इनकी परेड नहीं होने से फिटनेस पर असर पड़ता है। साथ ही जिलों में वापस से पदस्थ होने पर भी इनका कामकाज प्रभावित होता है। ऐसे में परेड की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय स्तर पर शुरू करवाई जाना चाहिए।

जिला बल से पुलिस मुख्यालय आए जवान और अफसरों को यहां पर परेड नहीं करवाई जाती है, जबकि ये जिले में रहते हैं तो इन्हें परेड करवाई जाती है। इसलिए परेड करवाने को लेकर नोटशीट भेजी है।
शैलेष सिंह, स्पेशल डीजी पुलिस सुधार

Related posts

सास-बहू मिलकर शुरू करेंगी अपना स्वयं का रोजगार

admin

नए डीबीटी इनेबल्ड खातों में भुगतान प्रक्रिया के लिए शेड्यूल जारी

admin

भारतीय मजदूर संघ ने अपना 68वा स्थापना दिवस हर्सोल्लाष से मनाया

admin

Leave a Comment