23.4 C
New York
October 4, 2023
Nation Issue
छत्तीसगढ़

CG में कोरोना के 200 नए मरीज मिले, 1974 एक्टिव केस, पॉजिटिविटी दर 4.69 प्रतिशत हुई

रायपुर

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे कम होने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कन्ट्रोल एंड कमांड सेंटर की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 4262 सैम्पलों की जांच हुई। जिनमें 200 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 4.69 प्रतिशत है।

प्रदेश के 25 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित

प्रदेश में सबसे ज्यादा 21 मरीज कोरिया जिले से मिले हैं। इसके बाद दुर्ग जिले में 19 मरीज मिले हैं वहीं बलौदाबाजार में भी मरीजों की संख्या 19 है। रायपुर में 18, राजनांदगांव मे 17, कांकेर से 15, बालोद से 10, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 10 मिले है और बिलासपुर से भी 10 मरीजों की पुष्टि हुई है।

जशपुर जिले में 9, महासमुंद से 8, सूरजपुर से 6, धमतरी से 6, नारायणपुर से 5, दंतेवाड़ा से 4 मरीज, रायगढ़ में 3 संक्रमित मिले है। बेमेतरा में 3 और बीजापुर जिले में भी 3 मरीज मिले है। सरगुजा से 2, कोरबा 2, बस्तर से 2 मरीज, जांजगीर-चांपा से 2, कबीरधाम जिले‌ में भी 2, गरियाबंद 2 और सुकमा में भी 2 मरीज मिले हैं।

अब भी सतर्क रहने की जरूरत

प्रदेश में बीते तीन दिनों में मरीजों की संख्या में कमी जरूर देखी जा रही है लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। बीते महीने कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें को-मॉर्बिडिटी यानि कोरोना के अलावा किसी और गंभीर बीमारी की वजह से हुई है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को अतिरिक्त सतर्कता बरने के लिए कहा जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी को-मॉर्बिडिटी की वजह से हो रही मौतों को लेकर चिंता जाहिर की है और स्वास्थ्य विभाग को भी मरीजों की बेहतर देखभाल के निर्देश दिए हैं।

Related posts

आज निकलेगी महाकाल पालकी की द्वितीय यात्रा

admin

गोधन न्याय योजना से हमें रोजगार प्राप्त हुआ और अपना कर्ज भी चुका दिया – गीता

admin

टीएस सिंहदेव बोले – अगर पार्टी जीतती है, तो सीएम पद के लिए बघेल के नाम पर सबसे पहले

admin

Leave a Comment