16.7 C
New York
September 25, 2023
Nation Issue
राजनीति

मेघालय की वीपीपी को मिला राज्य की पार्टी का दर्जा

शिलांग
 मेघालय की ‘वॉइस ऑफ द पीपुल्स पार्टी’ (वीपीपी) को राज्य की पार्टी का दर्जा मिल गया है। राज्य विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या चार है।

निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव में वीपीपी के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए उसे यह मान्यता दी गई।

आयोग के अवर सचिव मनीष कुमार ने कहा, ‘‘मुझे यह सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं कि चुनाव में प्रदर्शन की समीक्षा के आधार पर आयोग 10 अप्रैल 2023 के अपने पत्र में वॉइस ऑफ द पीपुल्स पार्टी को मेघालय में राज्य पार्टी के तौर पर मान्यता देता है…।’’

उन्होंने कहा कि जैसा अनुरोध किया गया था उसे आराक्षित चिह्न ‘सूप’ आवंटित किया जाता है।

 

Related posts

कांग्रेस में लीडरशिप अप्रासंगिक हो गई, क्योंकि वह अपना अस्तित्व खो चुकी है – वीडी शर्मा

admin

कांग्रेस ने दिखाई अपनी असली सोच : शर्मा

admin

NDA vs INDIA: गैर भाजपा, गैर कांग्रेस खेमे की तीन क्षेत्रीय पार्टियां कर सकती हैं 2024 में बड़ा खेल, समझें कैसे

admin

Leave a Comment