23.4 C
New York
October 4, 2023
Nation Issue
व्यापार

Tata’s का 18 साल बाद आ रहा IPO, सेबी की मंजूरी, निवेश का मौका

मुंबई
अगर आप शेयर बाजार में दांव लगा कर कमाई करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक शानदार मौका आ रहा है। दरअसल, सालों बाद एक बार फिर टाटा ग्रुप की एक कंपनी का आईपीओ आ रहा है। हम बात कर रहे हैं टाटा प्ले के आईपीओ (Tata Play IPO) की। टाटा प्ले के आईपीओ को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हरी झंडी दे दी है। टाटा समूह की फर्म भारत की पहली कंपनी है जिसने आईपीओ के लिए बाजार नियामक के पास गोपनीय दस्तावेज दाखिल किए हैं।

18 साल बाद टाटा ग्रुप की कंपनी का आ रहा IPO
सेबी ने 26 अप्रैल को कंपनी के प्री-फिल्ड ऑफर डॉक्यूमेंट पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया था। टाटा प्ले 18 साल में आईपीओ लाने वाली समूह की पहली कंपनी हो सकती है। बाजार के सूत्रों के मुताबिक, कंपनी, कंपनी आईपीओ के जरिए लगभग 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें फ्रेश और सेकेंडरी शेयर सेल का मिश्रण हो सकता है। बता दें कि टाटा प्ले को अब आईपीओ लॉन्च करने से पहले एक अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (यूडीआरएचपी-1) दाखिल करना होगा।

टाटा टेक्नोलॉजीज का भी आएगा IPO
टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज ने भी मार्च में अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया था। उम्मीद है कि कंपनी को जल्द ही बाजार नियामक से हरी झंडी मिल जाएगी। टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ करीब 4,000 करोड़ रुपये का होने की उम्मीद है।

Related posts

2022-23 में 500 रुपये के नकली नोट 14.6 प्रतिशत बढ़े : RBI

admin

सुकन्या खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, फटाफट कर लें ये काम वरना अकाउंट हो जाएगा फ्रीज

admin

SBFC Finance ने IPO के लिए तय किया प्राइस बैंड, 3 अगस्त को खुलेगी बोली

admin

Leave a Comment