23.4 C
New York
October 4, 2023
Nation Issue
मनोरंजन

जब कलाकार गंभीर स्थितियों में भी जोर-जोर से हंसने लगे!

मुंबई

इस वर्ल्ड लाफ्टर डे पर एंडटीवी के कलाकार अपने सबसे हास्यास्पद पलों के बारे में बता रहे हैं। गंभीर स्थितियों में अनियंत्रित हंसी से लेकर अनुपयुक्त समय पर जोर से हंस पड़ने तक, इन कलाकारों की मजेदार कहानियां लोट-पोट कर देंगी। इन कलाकारों में शामिल हैं आरजे मोहित (मनोज, ‘दूसरी मां’), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, ‘हप्पू की उलटन पलटन’) और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, ‘भाबीजी घर पर हैं’)। ‘दूसरी मां’ के मनोज, यानि आरजे मोहित ने बताया, हंसी हमेशा से मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और हम कभी एक-दूसरे से अलग नहीं होते हैं।

मुझे लोगों को हंसाना पसंद है, इसलिये मैं सोशल मीडिया पर हास्यप्रद वॉइस-ओवर के वीडियो पोस्ट करता हूं, ताकि अपने फॉलोअर्स को खुशी दे सकूं। ‘भाबीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे ने बताया, मुझे एक बात कहनी है- मुझे अचानक हंसने की समस्या है। मैं छोटी थी, तब से ही है और मेरी बेटी आशी में भी यह खासियत आई है। लेकिन इसका मतलब यही है कि हम एक-दूसरे की सबसे अच्छी दोस्त हैं और हमारा रिश्ता अटूट है। हो सकता है कि मैं थोड़ी कठोर मां हूं, लेकिन मुझे हंसाना भी आता है। एक बार आशी का अगले दिन के लिये स्कूल का एक काम था, लेकिन वह पूरा नहीं हुआ था। मैं थोड़ी चिंतित थी, लेकिन फिर मुझे पता चला कि वह मेरे साथ मजाक कर रही थी। हप्पू की उलटन पलटन के दरोगा हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी ने बताया, रोजाना की परेशानियों में हंसना अपनी जिन्दगी को बेहतरीन बनाने जैसा होता है। इससे कड़वे पलों में मिठास आ जाती है।

Related posts

‘गदर 2’ में कब्र के सामने बैठे नजर आए सनी देओल

admin

थलापति विजय ने गरीब बच्चों की पढ़ाई का उठाया जिम्मा

admin

विवेक अग्‍न‍िहोत्री का दावा- नसीरुद्दीन शाह को पसंद है आतंकवादियों का समर्थन करना

admin

Leave a Comment