16.7 C
New York
September 25, 2023
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

101 पशु चिकित्सा अधिकारी गोवंश सेवा संकल्प के साथ उतरे मैदान में

 भोपाल

प्रदेश में नव नियुक्त 101 सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को फील्ड में काम करने का व्यवहारिक ज्ञान और शासकीय कार्य को लेकर राज्य पशुपालन प्रशिक्ष संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंत में पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

संचालक डॉ. आरके मेहिया द्वारा नव नियुक्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को शासकीय कार्य करने के संबंध में मार्गदर्शन देते हुये फील्ड में कार्य करने हेतु व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया तथा संस्थान में विशिष्ट कार्यों के लिये डॉ. मीनाक्षी शर्मा, अति उपसंचालक तथा डॉ. आर. एस. भदौरिया, अति उपसंचालक को मंत्री पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पशु चिकित्सा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उमेशचंद्र शर्मा द्वारा सभी नव नियुक्त सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को शासकीय सेवा में नियुक्ति पाने की हार्दिक बधाई देते हुये गौ वंश की निस्वार्थ सेवा का संकल्प लेने का आव्हान किया तथा मूल प्राणियों की सेवा कर समाज में अपना सम्मान एवं कीर्ति बढ़ाने हेतु पूर्ण लगन एवं निष्ठा से काम करने एवं दायित्व निर्वहन को सलाह दी।

 कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियकांत पाठक, अति उपसंचालक संचालनालय एवं आभार प्रदर्शन डॉ. पी. एस. पटेल संयुक्त संचालक संचालनालय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के संयुक्त संचालक एवं उपसंचालक गणों के साथ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण संस्थान प्रभारी डॉ. एस.के. तिवारी द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related posts

लाडली बहना योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, इंदौर में कुछ ऐसी है व्यवस्था

admin

अरली जॉब प्रोग्राम में 36 जिलों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

admin

प्रदेश में उद्योगों और निवेश के लिए स्वस्थ वातावरण: मुख्यमंत्री चौहान

admin

Leave a Comment