November 9, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने डॉ. गीतेश अमरोहित की पुस्तक बासी का किया विमोचन

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में डॉ. गीतेश कुमार अमरोहित की पुस्तक-बासी का विमोचन किया। मुख्यमंत्री को डॉ. गीतेश अमरोहित ने बताया कि बासी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का अभिन्न अंग है।

पिछले वर्ष पूरे प्रदेश के साथ विदेशों में भी बोरे बासी दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन से प्रेरित होकर उन्हें बासी पर किताब लिखने का विचार आया। इस पुस्तक में बासी से संबंधित विभिन्न जानकारियां जैसे- बासी बनाने की विधि, बासी के पोषक तत्व, बासी खाने से विभिन्न बीमारियों में होने वाले लाभ, छत्तीसगढ़ के लोक जीवन में बासी का महत्व सहित बासी की अन्य विशेषताओं का संकलन किया गया है। पिछले वर्ष बोरे बासी दिवस पर विदेशों में भी मनाया गया, जिसके विषय में भी जानकारी किताब में दी गयी है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ गीतेश अमरोहित को किताब के प्रकाशन पर बधाई दी। इस अवसर पर श्री आकाश माहेश्वरी और श्री आशीष राज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

छग बोर्ड के दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणाम आज

admin

कोरबा : युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, गले पर मिले निशान; हत्या की आशंका

admin

14 दिन में 5,100 किमी सफर तय कर रायपुर के बाइकर्स ने दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

admin

Leave a Comment