November 10, 2024
Nation Issue
देश

सूडान में आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने अभी तक स्वदेश वापसी के लिए पंजीकरण नहीं कराया

अमरावती
आंध्र प्रदेश के 11 प्रवासियों ने स्वदेश वापसी के लिए संकटग्रस्त सूडान स्थित भारतीय दूतावास में अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है। आंध्र प्रदेश अनिवासी तेलुगु सोसाइटी (एपीएनआरटीएस) ने यह जानकारी दी।

एपीएनआरटीएस की मुख्य कार्यकारी पी हेमलता रानी ने बताया कि सूडान में अभी तक आंध्र प्रदेश के कुल 69 लोगों के होने की पुष्टि की गई है, जिनमें से 58 ने स्वदेश वापसी के लिए दूतावास में पंजीकरण कराया है, जबकि 11 लोगों ने अभी तक भारतीय मिशन से संपर्क नहीं किया है।

रानी के मुताबिक, 58 प्रवासियों में से 48 सुरक्षित रूप से भारत लौट आए हैं, जबकि शेष 10 रास्ते में हैं। इन 10 में से छह को रविवार को दिल्ली में, जबकि चार को बेंगलुरु में उतरना है। भारत लौटे 48 लोगों में से 45 अपने गृहनगर पहुंच गए हैं, जबकि तीन में दो को पीत बुखार से बचाव के लिए टीका नहीं लगवाने के कारण बेंगलुरु हवाई अड्डे पर और एक को दिल्ली हवाई अड्डे पर पृथकवास में रखा गया है।

 

Related posts

हिंसा के चलते बड़ी संख्या में लोग भारत आने की फिराक में घुस रहे थे सैकड़ों बांग्लादेशी, BSF ने फिर दबोचा-खदेड़ा

admin

सिक्किम में बरसात का कहर, गंगटोक की पेयजल आपूर्ति प्रभावित

admin

कांग्रेस महाराष्ट्र विधानसभा टिकट चाहने वालों का साक्षात्कार लेगा

admin

Leave a Comment