Nation Issue
Uncategorized

पटना से मई और जून में दिल्ली के लिए चलेगी एसी स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल

पटना
 भारतीय रेलवे ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इनमें से अब तक 20 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा रेलवे की तरफ से की जा चुकी है. इसी क्रम में पटना से दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल चलाने का निर्णय लिया गया है. आनंद विहार से पटना के लिए 1 मई से लेकर 26 जून के बीच ट्रेन चलाई जाएगी, तो वहीं पटना से दिल्ली के आनंद विहार जंक्शन के लिए 2 मई से लेकर 27 जून के बीच चलाई जाएगी.

गाड़ी संख्या 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस दिल्ली से 1 मई से लेकर 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जाएगी. वहीं, पटना से दिल्ली के आनंद विहार के लिए गाड़ी संख्या 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 2 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस आनंद विहार से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्‍शन, 14.50 बजे आरा, 15.15 बजे दानापुर रुकते हुए 16.00 बजे पटना जंक्‍शन पहुंचेगी.

वापसी में इतने बजे खुलेगी ट्रेन

वापसी में गाड़ी संख्या 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 2 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा और 21.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्‍शन रुकते हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. यह फेस्टिवल स्पेशल अप और डाउन दिशा में कानपुर, प्रयागराज जंक्‍शन, वाराणसी, पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्‍शन, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 और तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 13 कोच उपलब्ध होंगे.

Related posts

पारस-पासवान, कुशवाहा, मांझी-सहनी सब सेट होंगे, BJP ने 2024 चुनाव के लिए बिहार NDA का खाका तैयार किया

admin

A Home So Uncluttered That It Almost Looks Empty

admin

A $1495 Flamingo Dress: The Pink Bird Is Dominating Fashion

admin

Leave a Comment