September 10, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान 235 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े

रतलाम जिले के ग्राम मनोनिया महादेव में हुआ आयोजन

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दाम्पत्य सूत्र में बंधने वाले बेटा-बेटी अपनी आवश्यकता और इच्छा के अनुसार गृहस्थी का सामान स्वंय खरीदें, इस उद्देश्य से ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 49 हजार रूपए का चेक उपहार स्वरूप देने की व्यवस्था की गई है। बेटी को बोझ न समझा जाए इस उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा विवाह की व्यवस्था का दायित्व भी वहन किया जाता है। बेटा -बेटी बराबर हैं, यह आवश्यक है कि उन्हें एक जैसा सम्मान और आदर मिले। मुख्यमंत्री चौहान रतलाम जिले के मनोनिया महादेव,(आलोट विधानसभा क्षेत्र) में 235 जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में राजकीय विमानतल भोपाल से वर्चुअली शामिल हुए। सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व विधायक दीपेंद्र सिंह गहलोत, राजेंद्र सिंह लुनेरा, योगेंद्र सिंह तथा जन-प्रतिनिधि विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री चौहान ने वर-वधु को सुखी, प्रसन्न और प्रेम पूर्वक रहने का आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी। मुख्यमंत्री ने बेटियों की विदाई बेला पर "मामा की दुआएँ लेती जा – जा तुझको सुखी संसार मिले" गीत गुनगुनाया।

 

Related posts

जन-जन की यही पुकार समरसता यात्रा आपके द्वार

admin

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का इंदौर आगमन पर आत्मीय स्वागत

admin

Rau Mhow Railway सुबह नौ बजे रात नौ बजे तक रेल संरक्षा आयुक्त के दल निरीक्षण करेगा

admin

Leave a Comment