Nation Issue
खेल

बुंदेसलीगा में चैंपियन्स लीग की दौड़ तेज

बर्लिन
 यूनियन बर्लिन ने बायर लीवरकुसेन के साथ गोल रहित ड्रॉ खेला जबकि बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में फ्राइबर्ग और लेपजिग ने जीत दर्ज की जिससे चैंपियन्स लीग के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ तेज हो गई।

फ्राइबर्ग ने जापान के मिडफील्डर रित्सु डोएन के गोल की बदौलत कोलोन को 1-0 से हराया और गोल अंतर के आधार पर यूनियन बर्लिन के पीछे चौथे स्थान पर चल रहा है। लेपजिग ने भी क्रिस्टोफर एननुंकु के पहले हाफ में दागे गोल से होफेनहीम को 1-0 से हराया और वह यूनियन और फ्राइबर्ग दोनों से दो अंक पीछे चौथे स्थान पर है।

यूनियन को घरेलू सरजमीं पर लगातार 21वें मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा जो क्लब का रिकॉर्ड है। लीवरकुसेन भी सभी प्रतियोगिताओं में पिछले 14 मुकाबले नहीं हारा है। शाल्के ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए वर्डर ब्रेमेन को 2-1 से हराया जबकि स्टुटगार्ट ने बोरूसिया मोनशेंग्लाबाख को इसी अंतर से शिकस्त दी। बोचुम ने अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे बोरूसिया डोर्टमंड से 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि एंट्रैक्ट फ्रेंकफर्ट और ऑग्सबर्ग का मुकाबला भी 1-1 से बराबर रहा।

 

 

Related posts

एक-दो नहीं 15 बड़े खिलाड़ी है Cricket World Cup 2023 से पहले जख्मी, देखें पूरी लिस्ट

admin

SA दौरे पर वाइट बॉल सीरीज में नहीं खेलेंगे विराट, BCCI से मांगी छुट्टी

admin

विम्बलडन फाइनल में अल्काराज का सामना जोकोविच से

admin

Leave a Comment