Nation Issue
जबलपुर मध्य प्रदेश

MP High Court में 7 नये जज नियुक्त, न्यायाधीशों की संख्या हुई 36 हुई, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

जबलपुर
 मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को हाल ही में 7 जज मिले हैं, पिछले दिनों ही इनके नियुक्ति के आदेश जारी हुए, आज चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने नवनियुक्त 7 जजों को शपथ दिलवाई । यह शपथ ग्रहण समारोह हाई कोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ।

एमपी हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में जजों के स्वीकृत पदों की संख्या 53 है, जिसमें से वर्तमान में चीफ जस्टिस को मिलाकर 30 जज कार्यरत हैं। आज हाई कोर्ट में 7 नए जजों को शपथ दिलवाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में हाई कोर्ट जस्टिस भी शामिल हुए।

सुप्रीम कोर्ट ने कालेजियम के नामों को दी थी मंजूरीः

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले हाई कोर्ट कालेजियम ने सातों न्यायिक अधिकारियों के नाम सुप्रीम कोर्ट कालेजियम के समक्ष अनुशंसा के लिए भेजे थे। जिस पर विचार करने के बाद पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने नामों को मंजूरी देते हुए हाई कोर्ट जज बनाने की अनुशंसा कर दी थी। आगामी प्रक्रिया के तहत सातों नामों की फाइल राष्ट्रपति के पास गई, जहां से मुहर लगने के साथ ही भारत सरकार के विधि एवं न्यायिक विभाग ने नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया।

ऐसा रहा है नए जजों का कार्यकालः

हाई कोर्ट जज बने रूपेश चंद्र वाष्णेय 28 सितंबर, 1987 से, अनुराधा शुक्ला 17 सितंबर, 1990 से, हिरदेश पांच जुलाई, 1990 से, प्रेम नारायण सिंह 16 जुलाई, 1990 से, अचल कुमार पालीवाल जुलाई, 1990 से, संजीव कलगांवकर 24 मई, 1994 से व अवनींद्र कुमार सिंह मई, 1990 से न्यायिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत थे।

Related posts

तृतीय सीएलसी चरण में यूजी-पीजी प्रवेश में आवंटन प्राप्त विद्यार्थी 24 अगस्त तक जमा कर सकेंगे प्रवेश शुल्क

admin

छतरपुर में पूर्व सरपंच की हत्या का मामला, दो आरोपियों ने तीन गोली मारी

admin

जबलपुर में मतगणना और विजय जुलूस में कोई ढील नहीं

admin

Leave a Comment