November 7, 2024
Nation Issue
इंदौर मध्य प्रदेश

धार जिले के थाना डही को मिली बड़ी सफलता

धार
 पुलिस अधीक्षक धार द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में पुलिस थाना डही ने की बड़ी कार्रवाई की करवास के बोरियापुरा में हाथ भट्टी से तैयार हो रही कुल 150 लीटर महुआ शराब कीमती ₹25000 एवं शराब बनाने के उपकरण किए जप्त।
शराब बनाने के लिए रखे 100 ड्रम करीब 5000 किलो महुआ लहान कीमती ढाई लाख रुपए का नष्ट किया।

दो आरोपी मौके से गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में आज दिनांक 29.04 .2023 को पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार, एसडीओपी धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में डही थाना प्रभारी प्रकाश सरोदे द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर सूचना पर ग्राम की कीकरवास बोरियापुरा में दबिश दी जहां आरोपी अंतर सिंह पिता मनकिया भील देवी सिंह पिता सरदार भील निवासियान कीकर वास बोरियापुरा अपने खेत के पास अवैध रूप से हाथ भट्टी से शराब बनाते दिखे पुलिस को देख कर आरोपी देवी सिंह मौके से भागा जिसे पीछा कर पकड़ा आरोपी अंतर सिंह को मौके से ही पकड़ा दोनों आरोपियों की खेत के पास शराब तैयार करने हेतु 100 ड्रम में महुआ लहान कीमती ₹250000 का मौके पर नष्ट किया।

आरोपी देवी सिंह के कब्जे से 35 35 लीटर की ड्रम कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण एवं आरोपी अंतर सिंह के कब्जे से 40 40 लीटर की डोलड्रम एवं शराब बनाने के उपकरण कुल कीमत करीब ₹25000 मौके से जप्त की गई। टीम में थाना प्रभारी दही प्रकाश सरोदे, एएसआई राम सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक राकेश डावर, प्रधान आरक्षक इंद्रदेव परमार, आरक्षक कमलेश, संजय भुवन, भूपेंद्र का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Related posts

हरित, औद्योगिक एवं पर्यटन की क्रांति से रीवा में हुई अभूतपूर्व प्रगति – जनसंपर्क मंत्री शुक्ल

admin

सभी काम छोड़कर 17 नवम्बर को सबसे पहले करें मतदान

admin

आयुष राज्य मंत्री कावरे की पहल पर 1.21 करोड़ रूपये की मिली मंजूरी

admin

Leave a Comment