September 10, 2024
Nation Issue
राजनीति

मल्लिाकार्जुन खड़गे के विवादित बयान के बाद बेटे प्रियांक ने PM मोदी को कहा ‘नालायक’

   बैंगलुरु
कर्नाटक चुनाव में जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता चुनावी हमला करने में मर्यादा भी लांघ जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पहले जहरीला सांप कहा था तो अब उनके बेटे प्रियांक खडगे ने पीएम मोदी को नालायक कहा है.

कर्नाटक के गुलबर्गा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा कि यदि घर का बेटा नालायक हो तो घर कैसे चलेगा? दरअसल प्रियांक खड़गे बंजारा समुदाय की एक रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, "जब आप गुलबर्गा आए, तो आपने बंजारा समुदाय को चिंता न करने के लिए कहा. आपने उन्हें कहा कि दिल्ली में बनारस का बेटा बैठा हुआ है."

जूनियर खड़गे ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताया. लेकिन बेटा अगर ऐसा नालायक है तो घर कैसे चलेगा? खुद को बंजारा समुदाय का बेटा बताकर उन्होंने बंजारा समुदाय के लिए आरक्षण की समस्या खड़ी कर दी.

आरक्षण को लेकर बंजारा समुदाय की बीजेपी से नाराजगी

बता दें कि कर्नाटक की मौजूदा बीजेपी सरकार ने राज्य में आरक्षण को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं. इसके तहत सरकार ने SC कैटेगरी में आने वाली उपजातियों के लिए आंतरिक आरक्षण की व्यवस्था कर दी है.  

बंजारा समुदाय राज्य में अनुसूचित जाति के आरक्षण का एक महत्वपूर्ण लाभार्थी रहा है. हालांकि, राज्य सरकार द्वारा हाल ही में की गई घोषणा के बाद बंजारा समुदाय को आरक्षण का हिस्सा कम होने का डर सता रहा है.

पुरानी व्यवस्था में बंजारा समुदाय को 10 फीसदी आरक्षण के अंदर अपनी दावेदारी पेश करनी पड़ती थी. लेकिन नई व्यवस्था में उन्हें 4.5 फीसदी आरक्षण के अंदर ही अपनी दावेदारी पेश करनी पड़ेगी.

प्रियांक का लिटमस टेस्ट

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद इस बार प्रियंका खड़गे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. वे इस बार चित्तापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. कर्नाटक की राजनीति में आगे बढ़ने के लिए इस बार उनके लिए ये जीत अहम मानी जा रही है. राजनीतिक विशलेषक इस चुनाव को उनका लिटमस टेस्ट बता रहे हैं.

खड़गे ने पीएम मोदी को कहा था जहरीला सांप

कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए उन्हें 'जहरीला सांप' बताया था. हालांकि इस पर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने माफी मांग ली थी. कलबुरगी जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, 'मोदी जहरीले सांप की तरह हैं. आप इसे जहर समझें या न समझें लेकिन अगर आप इसे चखेंगे तो मर जाएंगे. आप सोच सकते हैं कि क्या यह सही में जहर है? मोदी एक अच्छे इंसान हैं, उन्होंने जो दिया है, उसे हम देखेंगे. आप जैसे ही इसे चाटेंगे, तो पूरी तरह से सो जाएंगे.' बाद में उन्होंने इस बयान के लिए खेद जताते हुए माफी मांग ली थी.

बता दें कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों के लिए 10 मई को मतदान है और वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

 

Related posts

कांग्रेस नेता यू. टी. खादर ने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

admin

महाराष्ट्र: पांचवें चरण के मतदान के लिए 301 आवेदन वैध

admin

नोटिस पर जयंत सिन्हा का जवाब- विदेश में हूं, पोस्टल बैलेट से किया मतदान

admin

Leave a Comment