September 10, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

एसईसीएल वसंत विहार में खनिक दिवस उल्लासपूर्ण मनाया गया

बिलासपुर

एसईसीएल वसंत विहार स्थित रविन्द्र भवन के टैगोर हाल में खनिक दिवस का आयोजन निदेशक तकनीकी संचालन) श्री एस.के. पाल की अध्यक्षता, निदेशक (वित्त) श्री जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) श्री एस.एन. कापरी, निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या, पूर्व निदेशक तकनीकी श्री एल.के. श्रीवास्तव, श्री सीएल श्रीवास्तव, श्री एन.के. सिंह, एसईसीएल संचालन समिति के सर्वश्री मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), गोपाल नारायण सिंह (एसईकेएमएसी), बी.एम. मनोहर (सीटू), ए.के. पाण्डेय (सीएमओएआई) के विशिष्ट आतिथ्य, एसईसीएल कल्याण मण्डल के सर्वश्री सम्पत कुमार शुक्ला (एसईकेएमसी), श्री देवेन्द्र कुमार निराला (सीटू), श्री जीएस प्रसाद (सीएमओएआई), त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति के सर्वश्री बी. धमार्राव (एटक), संजय सिंह (बीएमएस), कमलेश शर्मा (एसईकेएमसी), इन्द्रदेव चैहान (सीटू), सिस्टा कौंसिल अध्यक्ष श्री ओपी नवरंग, ओबीसी कौंसिल अध्यक्ष श्री अनूप कुमार चन्द्रा, ओबीसी कौंसिल महासचिव श्री पच्चू प्रसाद, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्षागण श्रीमती रीतांजली पाल, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती शारदा आचार्या, महाप्रबंधक (कार्मिक/प्रशासन) डा. केएस जार्ज, क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों/महाप्रबंधकों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न श्रमसंघ प्रतिनिधियों, सीएमओएआई, सिस्टा पदाधिकारियों, ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारियों, अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।

प्रारंभ में कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया उपरांत खनिक प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम अध्यक्ष एवं समस्त अतिथियों द्वारा किया गया पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष तथा समस्त अतिथियों द्वारा दीप-प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसके पश्चात कोलइण्डिया कारपोरेट गीत बजाया गया एवं शहीद श्रमवीरों के सम्मान में समस्त उपस्थितों द्वारा दो मिनट का मौन रखा। संकल्प का पठन कार्यक्रम अध्यक्ष श्री एस.के. पाल द्वारा किया गया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया उपरांत मंचस्थ अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों, कल्याण मण्डल, त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति, सिस्टा कौंसिल, ओबीसी कौंसिल के पदाधिकारियों का पुष्पहार, शाल, श्रीफल से सम्मान किया गया ।

इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल ने कहा कि श्रम ही शक्ति है, अपने कठोर परिश्रम एवं हमारे सीएमडी सर डा. प्रेम सागर मिश्रा की प्रेरणा व अगुवाई में एसईसीएल के हमारे श्रमवीरों ने कोयला उत्पादन] प्रेषण, ओबीआर एवम विविध पैरामीटर में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस वर्ष हमने गत वर्ष से कहीं अधिक कुल 167 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया है। उन्होंने कहा कर्मचारी कल्याण, स्वास्थ्य एवं खान सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सामुदायिक विकास को महत्व देकर योजनाबद्ध तरीके से कोयला का उत्पादन कर देश में ऊर्जा की आवश्यकता को पूरा करने हम कटिबद्ध हैं । अंत में उन्होंने पुरस्कार पाने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, कालरी व क्षेत्रों को बधाई दिया एवं समस्त कर्मियों के सपरिवार खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि निदेशक (कार्मिक) श्री देबाशीष आचार्या ने समस्त उपस्थितों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का यह शुभ दिन श्रमिकों के सेवाओं के सम्मान का दिन है। नि:संदेह कोयला खान का श्रमिक दिन-रात मेहनत करके राष्ट्र की ऊर्जा शक्ति बढ़ाने एवं राष्ट्र को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। भू-अधिग्रहण के एवज में रोजगार एवं आश्रित रोजगार में हमने आशातीत वृद्धि की है।

Related posts

दुर्ग में रोका छेका अभियान सड़कों पर दिखे आवारा पशु तो 18002330788, 0788-2323446 पर करें कॉल

admin

सरोज पांडे बताएं क्या वो नशाबंदी के खिलाफ है?

admin

राहुल गांधी की न्याय यात्रा 2024: मणिपुर पहुंचे पीसीसी चीफ बैज, नेता प्रतिपक्ष महंत और मोहन मरकाम भी हुए रवाना

admin

Leave a Comment