September 11, 2024
Nation Issue
जबलपुर मध्य प्रदेश

वॉटर शेड विकास घटक के तहत परिणाममूलक कार्य किए जांए – कलेक्टर

जिला वॉटर शेड विकास सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर
वॉटर शेड विकास घटक के तहत जिले में कार्य की व्यापक संभावनाएं है, जिसे दृष्टिगत रखते हुए वॉटर शेड ग्रामों के लोगों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराकर ग्रामीणों का आर्थिक विकास सुनिष्चित किया जाए। विकास के कार्यों के लिए कार्ययोजना सुनिष्चित करते हुए गुणवत्तायुक्त कार्य किए जांए, जिससे वॉटर शेड ग्रामों के लोगों को लाभ प्राप्त हो सके। उक्ताषय के निर्देष कलेक्टर आषीष वषिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला वॉटर शेड विकास सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही. सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा वॉटर शेड स्टॉफ उपस्थित थे।

    बैठक में कलेक्टर आषीष वषिष्ठ ने वॉटर शेड के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में उपयुक्त व परिणाममूलक कार्यों को किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कार्यों के नियमित समीक्षा के भी निर्देष दिए।
   
      बैठक में वॉटर शेड विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत वर्ष 2022-23 के अद्यतन प्रगति, भौतिक एवं वित्तीय प्रगति तथा क्रियान्वित किए गए कार्यों के संबंध में पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेषन के माध्यम से जानकारी प्रस्तुत की गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि माइक्रो वॉटर शेड के तहत जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में तीन परियोजना स्वीकृत की गई हैं। जिसके तहत 48 ग्राम शामिल हैं। उन्होंने भौगोलिक क्षेत्र पर परियोजना लागत, परिवार संख्या, भूमिहीन परिवार, लघु एवं सीमांत कृषक, अ.जा., अ.ज.जा. परिवार तथा पिछले वित्तीय वर्ष में खेत तालाब, अमृत सरोवर, गेबियन, वृक्षारोपण आदि के संबंध में जानकारी दी।

    वॉटर शेड के परियोजना अधिकारी रामनाथ कोरी ने परियोजनावार वार्षिक कार्ययोजना के तहत वॉटर शेड विकास कार्य, उत्पादन प्रणाली, आजीविका उन्नयन तथा अन्य की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया।

Related posts

आम जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए-कलेक्टर

admin

सफलता के लिये स्वयं से प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए

admin

हेरिटेज क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

admin

Leave a Comment