September 18, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

दुर्ग स्टेशन से चलने वाली चार गाड़ियां दाधापारा से सीधे उसलापुर होते हुए होगी रवाना

बिलासपुर

विगत वर्ष में बिलासपुर शहर का विकास बहुत तेजी से हुआ है इस शहर की भौगोलिक संरचना के हिस्से में नए रिहायशी इलाके भी जुड़े है। इस शहर के पश्चिम क्षेत्र उसलापुर में भी बड़ी संख्या में कार्य स्थल एवं निवास होना प्रारम्भ हुआ है। ऐसी स्थिति में उसलापुर स्टेशन भी एक नए उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

उसलापुर स्टेशन को बिलासपुर नगर का एक नया उपनगरीय स्टेशन के रूप में विकसित करने का कार्य प्रारंभ किया गया है एवं यहां रेल यात्रियों की सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है, यहां के रेल यात्री कई ट्रेनों में अब उसलापुर से ही यात्रा कर सकेंगे। रेल यात्रियों की मॉग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेलवे बोर्ड के द्वारा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव  24 अप्रैल से उसलापुर स्टेशन में दिया गया एवं कुछ का 1 मई  से दिया जा रहा है।

रेलवे बोर्ड के निदेर्शानुसार दुर्ग एवं कटनी मार्ग से हो कर आने-जाने वाली कुछ गाडियों का परिचालन दाधापारा-उसलापुर होकर किया जायेगा। जिसके अनुसार 15159/ 15160 छ्परा-दुर्ग-छ्परा सारनाथ एक्स, 12853/ 2854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, 12823/12824 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एवं 12549/ 12550 दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस बिलासपुर के स्थान पर उसलापुर होकर चलेगी। उक्त गाडियों को अपने परिवर्तित मार्ग दाधापारा से उसलापुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होगी। उसलापुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों की समय सारणी में कुछ आंशिक परिवर्तन किया गया है।

Related posts

अधिकारियों की अनदेखी ने 6 साल में ही बसें बना दीं कबाड़

admin

मुंगेली में पान की दुकान पर होती है सियासी चर्चा, मारपीट तक पहुंच जाती है नौबत, दुकानदार ने लगाया पोस्टर

admin

15 जुलाई तक गोपनीय चरित्रावली लिखने की समय सीमा शासन में निर्धारित की: विजय झा

admin

Leave a Comment