सतना
जिले कोटर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अकौना में 3 हैण्डपंप 3 माह से खराब पड़े हुए हैं। जिससे ग्रामीणों को पानी की बहुत समस्या आ रही है। हैण्डपंप पंचायत भवन और टिकरी के पास स्थित हैं। नल पीएचई विभाग द्वारा लगाया गया था। आवेदक अनुराग सिंह द्वारा बताया जा रहा है की तीनों हैण्डपंप में पानी नहीं आ रहा है विशेष खराबी है जिस वजह से ग्राम में पानी की बहुत समस्या हो रही है कृपया जांच कर कारवाही की जाए समस्या का जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। पीएचई विभाग द्वारा अभी तक हैण्डपंप नहीं सुधार पाए गए।
previous post