September 18, 2024
Nation Issue
इंदौर मध्य प्रदेश

लायन सोलंकी रीजन चेयरपर्सन मनोनीत

धार
लायंस क्लब धार मेन के अति सक्रिय, ऊर्जावान, सेवाभावी लायन ओमप्रकाश सोलंकी को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश जी शर्मा ने वर्ष 2023 -24 का धार क्षेत्र के क्लबों को सुदृढ एवं कुशल मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु तथा सेवा गतिविधियों को और अधिक अंजाम देने हेतु रीजन चेयरपर्सन मनोनीत किया है !लायन सोलंकी को रीजन चेयरपर्सन बनने पर डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन जयप्रकाश त्रिपाठी ,पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन विजय मिश्रा ,पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायन श्रवण त्रिपाठी ,कैबिनेट के साथी लायन संतोष भार्गव ,लायन दयाराम पाटीदार, लायन डॉ एम आर चौधरी लायन भेरूलाल पाटीदार, लायन चैतन्य त्रिपाठी ,लायन विजयारानी सोलंकी, लायन विनीता जोशी ,लायन कपिल महेश्वरी ,लॉयन भूपेंद्र राजावत, लायन राजीव जोशी, लायन प्रेम रावल ,लायन बाबूलाल पवार ,लायन अशोक पाटीदार आदि लायंस लीडरों ने लायन सोलंकी को हार्दिक बधाई प्रेषित की तथा आशा व्यक्त किया की उनके कुशल नेतृत्व में धार क्षेत्र में लायनवाद का और अधिक प्रसारण होकर सेवा गतिविधि मे वृद्धि होगी! डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया!

Related posts

शातिर चोर गिरोह को जबलपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल से पकड़ा, लाखों के जेवर-नगदी जब्त

admin

पुलिस ने मोहाली के जंगल से कंकाल को बरामद किया, हत्या की आशंका

admin

नीतीश भारद्वाज की सम्पत्ति बेचना चाहती हैं Ex वाइफ IAS स्मिता भारद्वाज, कोर्ट से मांगी मदद

admin

Leave a Comment