September 18, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

CBI डायरेक्टर के लिए दिल्ली में मंथन DGP सुधीर सक्सेना का नाम भी शामिल

भोपाल

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के डायरेक्टर एसके जायसवाल का कार्यकाल इस महीने पूरा होने जा रहा है, उनकी जगह पर किस अफसर को डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाए। इसे लेकर दिल्ली में मंथन तेज होने वाला है। सीबीआई के डायरेक्टर बनाए जाने वाले अफसरों में तीन नामों को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसमें एक नाम मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना का भी है।

एसके जायसवाल का दो साल का कार्यकाल इस महीने के अंत में पूरा होने जा रहा है। उनके बाद इस पद पर किसे नियुक्त किया जाए, इसे लेकर कई नामों पर विचार किया जाएगा। इसे नियुक्ति को करने के लिए तीन सदस्यीय समिति की बैठक होती है। जिसमें प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और चीफ जस्टिस आफ इंडिया या उनकी तरफ से नामित सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस इस नियुक्ति पर फैसला लेते हैं।

एक्सटेंशन का भी प्रयास
सूत्रों की मानी जाए तो सीबीआई के डायरेक्टर एसके जायसवाल को एक्सटेंशन दिए जाने पर भी विचार हो सकता है। हालांकि प्रक्रिया ऐसी है कि आसानी से उन्हें उन्हें एक्सटेंशन मिल जाए।

ये अफसर भी हैं दौड़ में
सूत्रों की मानी जाए तो तीन अफसरों के नाम की चर्चा दिल्ली में तेजी से चल रही है। जिसमें मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना का नाम भी शामिल हैं। वहीं वर्ष 1988 बैच के आईपीएस अफसर एवं दिल्ली पुलिस कमिश्नर सुनील अरोरा का नाम भी शामिल हैं। इन दो नामों के अलावा पंजाब कैडर के 1987 बैच के आईपीएस अफसर दिनकर गुप्ता का नाम भी इसमें शामिल बताया जाता है। दिनकर गुप्ता अभी एनआईए के डायरेक्टर हैं।

लंबा अरसा रहे सीबीआई में
डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना भी सीबीआई में लंबे अरसे तक पदस्थ रहे हैं। वे सीबीआई में डीआईजी के पद पर पदस्थ रह चुके हैं। कुछ समय वे सीबीआई में ज्वाइन डायरेक्टर के पद पर भी रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि डीजीपी सुधीर सक्सेना को लेकर अंतिम फैसला प्रदेश सरकार की सहमति पर ही लिया जाएगा। यदि प्रदेश सरकार ने सहमति दी और सक्सेना ने सीबीआई में जाने पर सहमति दी तब ही वे डायरेक्टर के पद तक पहुंचेंगे।

Related posts

एमपी में सीएम पर सस्पेंस के बीच किसकी चमकेगी किस्मत, रेस में ये 5 दिग्गज

admin

सेवानिवृत्ती से छह दिन पहले आरोप पत्र जारी, आइएफएस अफसर पर सरकारी खर्चे पर पुस्तकें छपवाने का आरोप

admin

माननीय राज्यपाल 23 अगस्त को रहेंगे शहडोल जिले के प्रवास पर

admin

Leave a Comment