November 7, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से आरक्षक की मौत, दूसरा गंभीर

बिलासपुर

सिविल लाइन थाने में पदस्थ दो आरक्षक बाइक से रायपुर रोड तिफरा की तरफ आ रहे थे कि महाराणा प्रताप चौक स्थित फ्लाई ओवर के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही आरक्षक संदीप कुर्रे का निधन हो गया, वहीं उसके साथी आरक्षक नवीन बागड़े को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

आरक्षक संदीप कुर्रे (31) सिविल लाइन थाने में पदस्थ था। रविवार की रात वह अपने आरक्षक दोस्त नवीन बागड़े के साथ किसी काम से रायपुर रोड तिफरा की तरफ गया था। दोनों बाइक में सवार थे। रात करीब 10 बजे दोनों आरक्षक बाइक से शहर की तरफ लौट रहे थे। अभी उनकी बाइक महाराणा प्रताप चौक स्थित फ्लाई ओवर के पास पहुंची थी। उसी समय अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गए।

घटना के बाद राहगीरों ने हादसे की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायल नवीन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि मृतक संदीप के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।
हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरक्षकों की बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो पाई है, जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय बारिश हो रही थी। ऐसे में पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन की तलाशी कर रही है।

Related posts

छत्तीसगढ़ में नए वर्ष में मौसम का मिजाज बदला, आज से अगले पांच दिनों तक इन जिलों में हो सकती है बारिश

admin

छत्तीसगढ़ में लग्जरी गाड़ियों में हो रही गांजे की तस्करी, 2 क्विंटल गांजा जब्त

admin

रायपुर में तेज रफ्तार का कहर: बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

admin

Leave a Comment