September 11, 2024
Nation Issue
राजनीति

महाराष्ट्र में भाजपा 67 बाजार समितियों पर जीत हासिल करके नंबर वन, राकांपा दूसरे स्थान पर

-भाजपा और उसके सहयोगी दल ने कुल 81 बाजार समितियों पर वर्चस्व बनाया

मुंबई
महाराष्ट्र में 236 बाजार उत्पन्न समिति के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 67 बाजार समितियों पर विजय हासिल कर नंबर वन बन कर उभरी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 58 बाजार समितियों पर विजय हासिल करके दूसरे स्थान पर है। भाजपा और उसके सहयोगी दल शिवसेना (शिंदे गुट) को 14 बाजार समितियों पर जीत मिली हैं। भाजपा और उसके सहयोगी दल ने कुल 81 बाजार समितियों पर वर्चस्व बनाया है।

इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 58, कांग्रेस को 50 और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी को 18 बाजार समितियों पर विजय मिली है। इस तरह महाविकास आघाड़ी ने तीनों सहयोगी दलों में मिलकर कुल 126 बाजार समितियों पर विजय हासिल की है। 29 बाजार समितियों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं।

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि इन नतीजों से पता चल गया है कि आम जनता के बीच सरकार विरोधी लहर चल रही है। शिंदे गुट के नेता और मंत्री अब्दुल सत्तार ने बताया कि यह चुनाव छोटे स्तर का था। आगामी चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों की ही जीत होने वाली है।

 

Related posts

नगर निगम मेयर के 18 जनवरी को होने वाले चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने स्थानीय स्तर पर किया गठबंधन

admin

भाजपा ने देश में मुस्लिम आबादी में वृद्धि की गति पर चिंता जताई, कांग्रेस सत्ता मे आती है तो आरक्षण में कटौती करेगी

admin

बोर्डों व निगमों में नियुक्तियों ने कर्नाटक कांग्रेस में आंतरिक कलह को दिया बढ़ावा

admin

Leave a Comment