Nation Issue
छत्तीसगढ़

सोशल मीडिया में हमर बोरे बासी की मची धूम, आज पूरा छत्तीसगढ़ खा रहा है बोरे-बासी

रायपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के आह्वान पर सोमवार को  छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों ने बोरे-बासी खाकर श्रम का उत्सव मनाया। इस बोरे-बासी तिहार पर लोगों ने बोरे-बासी खाते हुए तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। इस दौरान लोगों के उत्साह और सक्रिय सहभागिता के चलते हैशटैग हमर बोरे बासी दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर प्रदेश के मूर्धन्य साहित्यकार डॉ. खूबचंद बघेल की पंक्तियाँ सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा- बासी के गुण कहुँ कहाँ तक, इसे न टालो हाँसी में। गजब विटामिन भरे हुए हैं, छत्तीसगढ़ के बासी में।। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, सुरक्षा बल, पुलिस के जवान छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री, विधायकों ने भी बोरे-बासी के सेवन किया। इस मामले में छत्तीसगढ़ की जनता भी पीछे नहीं रही, उन्होंने भी अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुए, श्रमिकों और किसानों के सम्मान में बोरे-बासी का सेवन किया।

Related posts

गरियाबंद में हाथी ने दिव्यांग को कुचला, हाथियों ने पैरों से रौंदा, टुकड़ों में मिली लाश

admin

सक्षम प्राधिकारी के अनुमति के बिना नही किया जा सकेगा ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग

admin

यूपी के सीएम योगी ने भेजा आम, छत्तीसगढ़ के सीएम साय ने बताया रसीले-मीठे और प्रभु श्रीराम की यादें

admin

Leave a Comment