September 21, 2024
Nation Issue
मनोरंजन

धूम-4 में नेगेटिव रोल निभाएंगे जॉन अब्राहम

मुंबई
यशराज फिल्म्स की धूम हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फ्रेंचाइजी में से एक है। धूम, धूम-2 और धूम-3 के बाद खबर है कि यशराज फिल्म्स इस फ्रेंचाइजी की चौथी कि़स्त लेकर आएगा। 2004 में रिलीज हुई धूम के पहले एपिसोड में अभिनेता जॉन अब्राहम ने नकारात्मक भूमिका निभाई थी। धूम-2 में ऋतिक रोशन और धूम-3 में आमिर खान निगेटिव रोल में नजर आए थे। अब धूम-4 में एक बार फिर जॉन को लिया गया है और ऐसी चर्चा है कि वह निगेटिव रोल निभाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की शुरुआत में जॉन ने शाहरुख खान स्टारर पठान में अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लोगों ने जॉन को नेगेटिव रोल में पसंद किया। इसलिए अगर यश राज (वाईआरएफ) फिल्म्स जॉन को धूम फ्रेंचाइजी में वापस लें, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। जॉन पिछले कुछ दिनों से वाईआरएफ के साथ लगातार संपर्क में हैं और उनके साथ कई मीटिंग भी कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि पठान में उनकी भूमिका को निर्माता आदित्य चोपड़ा ने भी सराहा था।

उन्होंने यह भी कहा कि वह जॉन को एक बार फिर धूम में देखना पसंद करेंगे।धूम फ्रेंचाइजी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही है। यशराज फिल्म्स ने 2015 में धूम-4 की घोषणा की थी, लेकिन उसके बाद से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया। हालांकि फैंस ने धूम-4 में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने की इच्छा जताई है।

 

Related posts

भक्ति राठौड़ के शो पुष्पा इम्पॉसिबल की रिलीज को दो साल पूरे

admin

‘द मार्वल्‍स’ के फाइनल ट्रेलर में दिखे आयरन मैन और कैप्‍टन अमेरिका, वापसी के दिए संकेत

admin

एक्ट्रेस मेधा शंकर ने कास्टिंग काउच की बताई सच्चाई

admin

Leave a Comment