Nation Issue
छत्तीसगढ़

बीजापुर में नक्सलियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, पूरे गांव में दहशत का माहौल

बीजापुर
 वंनाचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच नक्सलियों ने एक बार फिर एक युवक की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक लकड़ी लेने के लिए जंगल की ओर गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया।

मृतक की पहचान अवलम हड़मा के नाम से हुआ है। जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है। जहां अवलम हड़मा नाम के एक युवक ने जंगल की ओर लकड़ी लेने के लिए गया था। इसी दौरान नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद शव को गांव के नजदीक खेत में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में दहशत का माहौल हो गया है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नक्सली काफी सक्रीय दिखाई दे रहे है। इससे पहले दंतेवाड़ा में बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बुधवार को नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को ले जा रहे वाहनों के काफिले में शामिल एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इस घटना में 10 पुलिसकर्मी समेत एक वाहन चालक शहीद हो गए।

Related posts

बरसात में आंखों का रखें खास ख्याल, एलर्जिक कन्जक्टिवाइटिस होने पर हो सकती है खुजली

admin

छत्तीसगढ़ में कमजोर हुआ सिस्टम, कुछ जगह झमाझम बारिश के मौसम विभाग ने दिए संकेत

admin

छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र जस्टिस मिश्रा बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज

admin

Leave a Comment