September 18, 2024
Nation Issue
Uncategorized

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला 192 करोड़ रुपए का है : ED

नईदिल्ली

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में अपने तीसरे पूरक आरोपपत्र में कहा है कि यह घोटाला 192.8 करोड़ रुपये का है।

ईडी ने आरोपी अरुण पिल्लई का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उसने अवैध कमाई के सृजन में सक्रिय रूप से भाग लिया था।

आरोपपत्र में ईडी ने दावा किया, .. इंडो स्पिरिट्स के गठन की साजिश में भाग लेना, थोक में ज्यादा लाभ प्राप्त करने के लिए नीति का मसौदा तैयार करना और रिश्वत की पूरी साजिश को अंजाम देना – अरुण पिल्लई ने इन सबमें सक्रिय रूप से भाग लिया और 192.8 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की। पिल्लई को इसमें 32.86 करोड़ रुपये का हिस्सा मिला।

इसमें आगे कहा गया है कि पिल्लई ने 32.8 करोड़ रुपये से 6.45 करोड़ रुपए इंडिया अहेड, आंध्र प्रभा प्रकाशन और गौतम मूथा को हस्तांतरित किए जिसका संबंध एक अन्य सह-आरोपी अभिषेक बोइनपल्ली के साथ है।

ईडी ने आगे दावा किया कि पिल्लै ने इस अवैध कमाई को बेदाग दिखाने दिखाने के लिए इसे वास्तविक कारोबार से प्राप्त राशि के रूप में दिखाने की कोशिश की।

Related posts

दिल्‍ली में 11.7 लाख उपभोक्ताओं का पानी का बिल होगा ‘जीरो’

admin

दिल्ली की सड़क पर इश्क और रिस्क! चलती स्कूटी पर कप्पल की आशिकी का वायरल हुआ Video

admin

आरसीपी सिंह पर JDU का हमला, कहा- भाजपा को राजनीतिक विभीषण मुबारक, वो हमारी पार्टी को कमजोर करने में लगे थे

admin

Leave a Comment