September 14, 2024
Nation Issue
लाइफ स्टाइल

Blaupunkt ने पेश की सबसे सस्ती कीमत में 40 इंच वाली स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली

Blaupunkt की तरफ से एक नई 40 इंच वाली स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया गया है। हालांकि इस टीवी की कीमत ने सभी को हैरान कर दिया है। ऑल न्यू सिग्मा सीरीज की 40 इंच वाली एक एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी है। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। टीवी खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

कीमत और ऑफर्स
कीमत की बात करें, तो Blaupunkt की 40 इंच स्क्रीन साइज वाली स्मार्ट टीवीको 13,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस टीवी को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल 5 मई से शुरू हो रही है। लेकिन अर्ली एक्सेस ऑफर में टीवी को 4 मई से 10 मई के बीच खरीद पाएंगे। टीवी खरीद पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि SBI कार्ड पर 10 फीसद डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके बाद टीवी की कीमत करीब 12 हजार रुपये रह जाती है।

कनेक्टिविटी फीचर और अन्य डिटेल
Blaupkunt की ऑल न्यू सिग्मी सीरीज की 40 इंच एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी में 40 वॉट के दो स्पीकर दिए गए हैं, जो सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इस टीवी में 512 MB रैम और 4GB स्टोरेज दिया गया है। यह एक बेजेललेस स्मार्ट टीवी है। इसके नीचे की तरफ बॉटम फायरिंग बिल्ड-इन स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही 3 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी में 300 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। टीवी को लैपटॉप, मोबाइल, पीसी के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। साथ ही इसमें Amazon Video, Zee5, Sony LIV और Voot सपोर्ट दिया गया है।

Related posts

सी53 और रियलमी पैड 2 का अनावरण

admin

नमक की cravings से बचने के लिए पोटेशियम रिच फूड्स: स्वस्थ विकल्प

admin

itel P55 Review: क्या यह बजट सेगमेंट में एक उत्कृष्ट विकल्प है?

admin

Leave a Comment