September 13, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस के बीच समर स्पेशल ट्रेन शुरू

भोपाल

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लीयर करने लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस – लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच 6-6 ट्रिप में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर जाएगी। भोपाल – जोधपुर एक्सप्रेस को रेक के अभाव में 3 मई को भी निरस्त कर दिया गया है। 01053 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – बनारस साप्ताहिक एक्सप्रेस 1,8,15,22,29 मई और 5 जून 2023 सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से दोपहर में 12.15 बजे चलकर देर रात 12.20 बजे इटारसी आएगी। यहां से दस मिनट बाद रवाना होकर अगली शाम 4.05 बजे बनारस स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार 01054 बनारस – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस 2,9,16,23,30 मई के अलावा 6 जून मंगलवार को बनारस स्टेशन से रात 8.30 बजे चलेगी। यह गाड़ी अगले दिन सुबह 10.10 बजे इटारसी आएगी और पांच मिनट बाद रवाना होकर देर रात 11.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुुंचेगी।

निशातपुरा यार्ड को चालू करने चल रहा काम
रेल प्रशासन द्वारा तीसरी लाइन के साथ निशातपुरा यार्ड को चालू करने के  काम चल रहा है। इसके चलते 14813/14814 जोधपुर – भोपाल – जोधपुर एक्सप्रेस को 21 अप्रैल से 2 मई तक कोटा – भोपाल-कोटा के बीच निरस्त किया गया था। इस वजह से 14814 भोपाल – जोधपुर  एक्सप्रेस को चलाने के लिए 2 मई को रेक नहीं आ सकेगा। इस वजह से 3 मई को भोपाल से चलने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। 

Related posts

नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा रेत का खनन

admin

इंदौर से शारजाह की आज आखिरी उड़ान

admin

नर्मदा में प्रदूषित पानी मिलने से रोकने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

admin

Leave a Comment