Nation Issue
जबलपुर मध्य प्रदेश

जनसुनवाई कार्यक्रम में 58 आवेदकों ने प्रस्तुत किए आवेदन

एडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई सुनवाई

अनूपपुर
जनसुनवाई कार्यक्रम में आम जन की समस्याओं के निराकरण के तहत मंगलवार को 58 लोगों ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कार्यक्रम में आम जनों से सीधे रू-ब-रू होकर अपर कलेक्टर श्री जे.पी. धुर्वे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने समस्याएं सुनीं तथा उनके आवेदन प्राप्त करते हुए निराकरण की पहल सुनिश्चित की। उल्लेखनीय है कि आम जन की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को राज्य शासन के दिशानिर्देशानुसार जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें जिलेभर के आवेदक अपनी समस्याओं को आवेदन के साथ प्रस्तुत करते हैं।      
    
जनसुनवाई में ग्राम करपा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ की निवासी श्रीमती पुष्पा सिंह ने ग्राम पंचायत करपा के शासकीय भूमि पर प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्य पर जारी स्थगन आदेश को उनके पक्ष में बहाल कराए जाने, ग्राम बैहाटोला थाना बिजुरी के सुखदेव महरा ने उनके पट्टे की भूमि पर जबरन अवैध कब्जा किए जाने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने, ग्राम पड़ौर तहसील अनूपपुर की श्रीमती धनमतिया बाई ने सिंचाई हेतु विद्युत कनेक्‍शन दिलाए जाने, ग्राम पंचायत देवरी अंतर्गत ग्राम मौहरी बड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम के मोहल्ला गड़रा टोला में विद्युतीकरण कराए जाने, शा.उ.मा. विद्यालय बम्हनी के निलंबित सहायक वर्ग-02 श्री राकेश शिवहरे ने निलंबन पश्‍चात् भुगतान किया जाने वाले गुजारा भत्ता की राशि 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत बढ़ाए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Related posts

आगरा का चमड़ा उद्योग ताज संरक्षण की पाबंदियों कारण इंडस्ट्री ग्वालियर शिफ्ट होंगी

admin

अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, पुलिस ने 7 घंटे में किया बरामद, आरोपी महिला को किया डिटेन

admin

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बाल दिवस पर बच्चों ने किया भ्रमण

admin

Leave a Comment