September 10, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर लाड़ली बेटियों के साथ लगाए पौधे

लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में लगाए आम के पौधे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर तात्या टोपे स्टेडियम के पास स्थित लाड़ली वाटिका में लाडली बेटियों के साथ आम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ लाड़ली लक्ष्मी कुमारी ज़ेनब, नैना, खुशी, नंदिनी, प्रियंका, रेणुका, महक, सिमरन, वैशाली, प्रिया, अनुष्का और रिया ने भी पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने बालिकाओं से लाड़ली लक्ष्मी योजना संबंधी चर्चा भी की। कुमारी ज़ेनब ने योजना में बेटियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन और स्कूल पढ़ाई जारी रखने में मिल रही मदद के बारे में बताया। मुख्यमंत्री चौहान ने बेटियों को अपने जन्म-दिन और परिवार के अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

Related posts

एनजीटी का मामला निपटे तो 3 साल में 8 लेन हो जाएगा वीआईपी रोड

admin

मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर ठंडक घुली, आने वाले दिनों में वर्षा और ओलावृष्टि होने की संभावना

admin

मुख्यमंत्री ने कोलगढ़ी के संरक्षण एवं जीर्णोद्धार कार्य का किया भूमिपूजन

admin

Leave a Comment