Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर लाड़ली बेटियों के साथ लगाए पौधे

लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में लगाए आम के पौधे

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर तात्या टोपे स्टेडियम के पास स्थित लाड़ली वाटिका में लाडली बेटियों के साथ आम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ लाड़ली लक्ष्मी कुमारी ज़ेनब, नैना, खुशी, नंदिनी, प्रियंका, रेणुका, महक, सिमरन, वैशाली, प्रिया, अनुष्का और रिया ने भी पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने बालिकाओं से लाड़ली लक्ष्मी योजना संबंधी चर्चा भी की। कुमारी ज़ेनब ने योजना में बेटियों को दिए जा रहे प्रोत्साहन और स्कूल पढ़ाई जारी रखने में मिल रही मदद के बारे में बताया। मुख्यमंत्री चौहान ने बेटियों को अपने जन्म-दिन और परिवार के अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।

 

Related posts

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव, भोपाल में आज झमाझम, ग्वालियर-नर्मदापुरम में भी होगी बारिश

admin

थाना गाडासरई पुलिस द्वारा भैंस-पड़ां को क्रूरतापूर्वक वाहन में परिवहन करते पकड़े दो आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही कर मवेशी व वाहन जप्त किया गया

admin

एमपी बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को भी मिलेंगे लैपटॉप : मुख्यमंत्री चौहान

admin

Leave a Comment