September 10, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा चौबे कालोनी आज से व सड्ढू में नि:शुल्क समर कैम्प 8 से

रायपुर

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षाविद सेवा प्रभाग द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विश्व शान्ति भवन चौबे कालोनी रायपुर में 3 मई से एवं शान्ति सरोवर सड्ढू में 8 मई से 14 मई तक समर कैम्प आयोजित किया जाएगा। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है। शिविर का समय प्रात: 8 बजे से 10 बजे रहेगा।

समर कैम्प का शुभारम्भ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी वि.वि. के कुलपति डॉ. एम.के. वर्मा, सूचना आयुक्त अशोक अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती सीमा वर्मा, ब्रह्माकुमारी सविता और ब्रह्माकुमारी स्मृति दीदी संयुक्त रूप से करेंगी। बाल व्यक्तित्व विकास शिविर में कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। शिविर के लिए पंजीयन फार्म चौबे कालोनी स्थित सेवाकेन्द्र में नि:शुल्क उपलब्ध है। इसके अलावा दूरभाष क्रमांक-2253253, 2254254 पर टेलीफोन के माध्यम से भी पंजीयन कराया जा सकता हैै।

समर कैम्प में बच्चों को राजयोग मेडिटेशन के साथ-साथ मेमोरी मैनेजमेन्ट, टाईम मैनेजमेन्ट, व्यक्तित्व विकास का आधार दिव्य गुण, जीवन मूल्य, राजयोग मेडिटेशन से एकाग्रता और स्मरण शक्ति में वृद्घि, आत्म विश्वास कैसे बढ़ाएँ? आदर्श दिनचर्या, ए टी एम आफ सक्सेस आदि विषयों पर अनुभवी वक्ताओं के रूचिकर व्याख्यान होंगे। समर कैम्प के दौरान फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, पेन्टिंग स्पर्धा, त्वरित वक्तव्य स्पर्धा एवं अन्य मनोरंजक खेल आयोजित किए जाएंगे। कैम्प का समापन रविवार 14 मई को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिस्पर्धा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम तीन बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

राजिम विधायक रोहित साहू की विज्ञप्ति पर लोग उठा सवाल, निर्देश के बाद महज एक गाड़ी की हुई जब्ती

admin

मवेशियों के इलाज के लिए अब गौठानों में पहुुंचेगे मोबाईल वेटनरी वाहन : बघेल

admin

छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश, कल से मिल सकती है राहत

admin

Leave a Comment