Nation Issue
छत्तीसगढ़

व्यास साहू पुन: बने अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संगठन सचिव

रायपुर

हाल ही में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के नवीन कार्यकारणी का घोषणा की गई ,जिसमे युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय दायित्व संदीप साहू को सौंपा गया इसी कड़ी में अपने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए संदीप साहू ने छत्तीसगढ़ से 12 युवाओं को समाज में राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने का मौका दिया है। राज्यसभा सांसद फुलोदेवी नेताम के निज सचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन महामंत्री व्यास साहू के सामाजिक कार्यों व समाज के प्रति गहरी निष्ठा भाव को देखते हुए पुन: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा युवा प्रकोष्ठ का संगठन सचिव बनाया गया है।

गौरतलब है कि व्यास साहू सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में लंबे समय से अपनी सकारात्मक उपस्थिति दर्ज कराते आए हैं। 5 वर्ष पूर्व प्रदेश कार्यालय साहू समाज रायपुर स्थित भामाशाह छात्रावास में रहकर पढ़ाई की तभी से युवा प्रकोष्ठ में सक्रिय थे। साहू समाज में राष्ट्रीय स्तर का पुन: दायित्व मिलना छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी बात है।

Related posts

दिलीप षडंगी ने दिया इस्तीफा

admin

29 साल बाद जिला कलेक्टरों को मिलेगी नगर निगमों को चलाने की जिम्मेदारी

admin

छत्तीसगढ़-धमतरी में रेत से भरे डम्पर जब्त, नायब तहसीलदार और जिला पंचायत सदस्य में हुई नोक-झोंक

admin

Leave a Comment