September 13, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

बड़वानी विधानसभा में 32.50 करोड़ की लागत से होंगे विदयुत कार्य

विदयुत अधो-संरचना के सुदृढीकरण और नवीनीकरण से बेहतर होगी बिजली व्‍यवस्‍था

भोपाल

बड़वानी विधानसभा में रिवेम्‍पड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन सेक्‍टर स्‍कीम (आआरडीएसएस) से विदयुत अधो-संरचना के सुदृढ़ीकरण, नवीनीकरण एवं विदुयत हानियों में कमी लाने के लिए दो चरणों में कार्यों को स्‍वीकृति प्राप्‍त हुई है। प्रथम चरण में 17 करोड़ 61 लाख तथा द्वितीय चरण में 14 करोड़ 69 लाख के कार्य होंगे।

पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया कि बड़वानी विधानसभा में प्रथम चरण में आरडीएसएस योजना में 33/11 के.वी. सब-स्‍टेशन, मिश्रित 11 के.वी. फीडर, नए वितरण ट्रांसफार्मर, निम्‍नदाब लाइन, 33 के.वी. तथा 11 के.वी. कंडक्‍टर क्षमता वृद्धि, अतिरिक्‍त ट्रांसफार्मर की स्‍थापना संबंधी कार्य किए जाएंगे।

मंत्री पटेल ने बताया कि द्वितीय चरण में अतिरिक्‍त ट्रांसफार्मर की स्‍थापना, पॉवर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि संबंधी कार्य किए जाएंगे। दोनों चरणों में 32 करोड से अधिक की राशि खर्च होगी। इन कार्यों से जिले में विदुयत व्‍यवस्‍था में सुधार होगा।

 

Related posts

मूलभूत आवश्यकताओं और जन-उपयोगी सुविधाओं को दें सर्वोच्च प्राथमिकता – मुख्यमंत्री चौहान

admin

मध्य प्रदेश में कब आएगा मानसून, कब पूरी होगी लोगों की मुराद, कहां चलेगी लू?

admin

मुख्यमंत्री चौहान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत एक लाख हितग्राहियों को करेंगे लाभांवित

admin

Leave a Comment