September 21, 2024
Nation Issue
ग्वालियर मध्य प्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने गुलाब गार्डन में हुई ₹10 लाख की चोरी का किया खुलासा, आरोपिया गिरफ्तार

टीकमगढ़
 दिनांक 03/04/2023 को सूचना मिली कि थाना कोतवाली क्षेत्र के गुलाब गार्डन टीकमगढ़ मे जैन परिवार के शादी समारोह के दौरान दुल्हन को चढ़ाये जाने वाले चढ़ावे के गहने कीमती लगभग ₹10 लाख के अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिये गये है, फरियादी प्रदीप जैन निवासी टीकमगढ़ की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 251 / 23 धारा 457, 380 ता०हि० का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही उक्त प्रकरण को पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद बर्मा एवं उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार द्वारा गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों की पता साजी एवं गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम एस.डी.ओ.पी. टीकमगढ़ वी.डी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली टीकमगढ़ प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

 उक्त टीम द्वारा इस प्रकरण में मेहनत एवं लगन से कार्य करते हुए तकनीकी सहायता लेकर पता लगाया कि उक्त अपराध जिला राजगढ़ की कुख्यात कडिया सांसी गैंग के सदस्यो द्वारा किया गया है। अपराध घटित करने वाले आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। आरोपियों की तलाश तथा माल बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा प्रकरण की गंभीरता देखते हुये ₹5000/- का ईनाम घोषित किया गया। आरोपियों की तलाश के दौरान उक्त गैंग के एक सदस्य की वाराणसी उ0प्र0 में होने की जानकारी प्राप्त हुई, पुलिस की एक टीम को वाराणसी उ0प्र0 रवाना किया गया।

पुलिस टीम के द्वारा वाराणसी से अपराध घटित करने वाली गैंग की एक सदस्य विधि विरुद्ध बालिका को अभिरक्षा में लिया गया जिसके द्वारा पूछताछ में अपनी टीम के अन्य सदस्यों (गोपीनीयता की दृष्टि से नाम लेख नहीं किये गये है) के साथ मिलकर उक्त अपराध घटित करना बताया गया । उक्त विधि विरुद्ध बालिका की निशादेही पर चोरी किये गये सोने चाँदी के जेवरात, हाथ की चार चूड़ियां, सोने की कारधौनी, बड़ा मंगलसूत्र मय पैन्डेल, चोकर हार छोटा मंगलसूत्र, बैंदी पीस तथा चाँदी का सामान आदि कुल मसरुका कीमती लगभग ₹10 लाख का सामान बारामद किया गया। चोरी करने वाले अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

Related posts

साँची में सौर ऊर्जा संरक्षण के लिए अदभुत प्रयास : मुख्यमंत्री चौहान

admin

विधायक ने हनुमना में विकासखण्ड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया भूमिपूजन

admin

इंदौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त

admin

Leave a Comment