मुंबई
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने अलग किरदारों से लोगों को एंटरटेन करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जोगीरा सा रा रा को लेकर खासे उत्साहित हैं. नवाज इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ नेहा शर्मा संग रोमांस करते भी नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान नवाज ने मीडिया को अड्रेस करते हुए, सभी सवालों का जवाब दिया है.
नवाजुद्दीन की फिल्म जोगीरा सा रा रा का ट्रेलर देखने के बाद दर्शक उनके एक नए अंदाज को शॉक्ड हैं. कभी फिल्मों में ट्रांसजेंडर, तो कभी साइको किलर तो कभी मजदूर बनते नवाज ने हमेशा अलग-अलग किरदारों से फैंस को एंटरटेन किया है. इस लाइट हार्टेड कॉमिडी फिल्म में भी नवाज एक ऐसी शख्स के किरदार में हैं, जिन्हें शादी के नाम से ही बुखार आ जाता है और शादी को टॉर्चर समझने वाले नवाज एक्ट्रेस नेहा शर्मा संग रोमांटिक जोड़ी में नजर आने वाले हैं.
पत्नी के आरोपों पर नवाजुद्दीन ने तोड़ी चुप्पी!
पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नवाजुद्दीन अपने बेबाक अंदाज में नजर आए. सभी सवालों का जवाब सहजता से देकर खुद पर तंज भी कसते नजर आए. अपने इंटेंस किरदारों पर नवाज कहते हैं, 'शायद मुझे अब तक अपनी रंग की वजह से डार्क किरदार ही मिलते रहे हैं. ऐसा बहुत कम होता है, जब मुझे किसी रोमांटिक फिल्म का ऑफर मिलता है. इस फिल्म को हामी भरने की सबसे बड़ी वजह यही रही कि इसमें मुझे रोमांस करने का मौका मिला है. मैं हमेशा से चाहता हूं कि एक्टर के तौर पर खुद को एक्सप्लोर करता रहूं. क्योंकि एक तरह के किरदार मुझे बोर करते हैं. अगर कोई मुझसे आकर कहे कि तुम्हें सुपरस्टार बना दूंगा, शर्त केवल यह होगी कि एक ही तरह के किरदार निभाने हैं, तो मैं बजाए उस ऑफर को एक्सेप्ट करने के खुद को गोली मारना पसंद करूंगा.'
रियल लाइफ में रोमांस करने का मौका नहीं मिला
हालांकि नवाज की फिल्मों में ऐसे बहुत कम ही मौके मिले हैं, जहां उन्हें एक्ट्रेसेज संग रोमांस करने का मौका मिला हो. ऐसे में जब नवाज से पूछा गया कि वो रोमांटिक फिल्मों को लेकर कितने सहज होते हैं, तो जवाब में नवाज कहते हैं, 'मेरी किस्मत ही ऐसी रही है. फिल्म की बात छोड़ दो, असल जिंदगी में भी रोमांस करने का मौका नहीं मिल पाया है. शायद मेरी शक्ल ही ऐसी है कि लोग मेरा इंटेंस चेहरा देख उसी तरह के किरदार का ऑफर लेकर आते हैं. रही बात रोमांस की, तो यह फीलिंग है, जिसे जिंदगी में नहीं महसूस किया, तो फिल्मों में मिल ही जाता है. वैसे भी मेरी जिंदगी में रील और रियल लाइफ में क्या हो रहा है, उसका एहसास ही नहीं है. मैं पूरी तरह ब्लर हो चुका हूं.'