September 21, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

क्या है रत्ती..?

"रत्ती" यह शब्द लगभग हर जगह सुनने को मिलता है। जैसे – रत्ती भर भी परवाह नहीं, रत्ती भर भी शर्म नहीं, रत्ती भर भी अक्ल नहीं…!!

आपने भी इस शब्द को बोला होगा, बहुत लोगों से सुना भी होगा। आज जानते हैं 'रत्ती' की वास्तविकता, यह आम बोलचाल में आया कैसे?

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि रत्ती एक प्रकार का पौधा होता है, जो प्रायः पहाड़ों पर पाया जाता है। इसके मटर जैसी फली में लाल-काले रंग के दाने (बीज) होते हैं, जिन्हें रत्ती या गुमची कहा जाता है। प्राचीन काल में जब स्वर्ण आभूषण तौलने का कोई सही पैमाना नहीं था तब सोना का वजन तौलने के लिए इसी रत्ती के दाने का इस्तेमाल किया जाता था।
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस फली की आयु कितनी भी क्यों न हो, लेकिन इसके अंदर स्थापित बीजों का वजन एक समान ही 121.5 मिलीग्राम (एक ग्राम का लगभग 8वां भाग) होता है।
तात्पर्य यह कि वजन में जरा सा एवं एक समान होने के विशिष्ट गुण की वजह से, कुछ मापने के लिए जैसे रत्ती प्रयोग में लाते हैं। उसी तरह किसी के जरा सा गुण, स्वभाव, कर्म मापने का एक स्थापित पैमाना बन गया यह "रत्ती" शब्द।
सहेजें और अपनों को भी बताएं..

Related posts

एजाज कुरैशी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा पार्षददल पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सौंपा ज्ञापन

admin

भाजपा ने चुनावी सभा की भीड़ जुटाने कारोबारियों से किया वसूली : ठाकुर

admin

नक्सल विरोधी अभियान: पुलिस ने मिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार, वर्षों से था फरार

admin

Leave a Comment