November 10, 2024
Nation Issue
छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय व निमार्णाधीन सखी वन स्टाफ सेंटर भवन का औचक निरीक्षण

बेमेतरा

कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा ने आज सवेरे जिला चिकित्सालय बेमेतरा का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन से मरीजों के इलाज एवं दवाइयां आदि की समुचित उपलब्धता एवं शौचालयों की सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को मिलने वाले सभी सुविधा समय पर उपलब्ध हो। कलेक्टर ने ओपीडी में डॉक्टर स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ साथ अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही और शौचालयों की नियमित सफाई करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि मरीजों के स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने अस्पताल में ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र, एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल भी जाना और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।

इसके पश्चात् जिलाधीश ने महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत जिला अस्पताल के बगल में निमार्णाधीन सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से भवन निर्माण की जानकारी ली और गुणवत्ता पूर्ण भवन का निर्माण करने के निर्देश दिए। भवन निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो इसके लिए समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण और जानकारी लेते रहने को कहा।

Related posts

बीएसपी में विशेष बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला ‘हम भी हैं तैयार’ का आयोजन

admin

पहली बार मतदान करने वाले वोटरों का सम्मान, बूथों पर लंबी कतारें

admin

सारंगढ़ के पवनी में आयोजित जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री बोले

admin

Leave a Comment