Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

413 नगरीय निकायों में 628 सार्वजनिक स्थलों में नागरिकों ने सुनी “मन की बात”

3 लाख 18 हजार से अधिक नागरिकों ने की सहभागिता

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के 100वें एपीसोड में मध्यप्रदेश के 413 नगरीय निकायों में 628 स्थानों पर हुए कार्यक्रम में 3 लाख 18 हजार से अधिक नागरिकों ने सहभागिता की।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि 16 नगरपालिक निगमों में 24 स्थानों पर 60 हजार 200 नागरिकों ने "मन की बात" सुनी। इसी तरह 99 नगरपालिका परिषदों में 152 स्थानों पर 49 हजार 550 और 298 नगर परिषदों में 452 स्थानों पर 2 लाख 8 हजार 600 नागरिकों ने "मन की बात" कार्यक्रम में सहभागिता की।

 

Related posts

मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में आज स्टार्टअप नीति में संशोधन को मिली मंजूरी

admin

देश के सबसे स्वच्छ शहर का सतत सात बार तमगा पाने वाले इंदौर की छवि वैश्विक पटल पर उभरकर आई, शहर में पर्यटकों की आवाजाही की संख्या में खासा इजाफा

admin

पेसा एक्ट अधिनियम एक दिवसीय प्रशिक्षण नारायणगंज हुआ संपन्न

admin

Leave a Comment