September 11, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

413 नगरीय निकायों में 628 सार्वजनिक स्थलों में नागरिकों ने सुनी “मन की बात”

3 लाख 18 हजार से अधिक नागरिकों ने की सहभागिता

भोपाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम के 100वें एपीसोड में मध्यप्रदेश के 413 नगरीय निकायों में 628 स्थानों पर हुए कार्यक्रम में 3 लाख 18 हजार से अधिक नागरिकों ने सहभागिता की।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि 16 नगरपालिक निगमों में 24 स्थानों पर 60 हजार 200 नागरिकों ने "मन की बात" सुनी। इसी तरह 99 नगरपालिका परिषदों में 152 स्थानों पर 49 हजार 550 और 298 नगर परिषदों में 452 स्थानों पर 2 लाख 8 हजार 600 नागरिकों ने "मन की बात" कार्यक्रम में सहभागिता की।

 

Related posts

चालान काटने पर ट्रैफिक एसआई की हत्या करने वाले युवक को सात साल का कारावास

admin

पन्ना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 7 किलो 500 ग्रा. मादक पदार्थ किया जब्त

admin

80 देशों मे होगा जबलपुर में हो रहे राष्ट्रीय स्तर के योग दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

admin

Leave a Comment