Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान गूगलवाड़ा में सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में हुए शामिल

क्षेत्र में ओलावृष्टि से फसल क्षति के सर्वे के दिए निर्देश

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रायसेन जिले के बाड़ी जनपद के ग्राम गूगलवाड़ा में सहस्त्र चण्डी महायज्ञ में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भगवान को प्राप्त करने के तीन मार्ग- ज्ञान, भक्ति और कर्म है। इन सद्मार्गों पर चल कर सभी सुखमय जीवन व्यतीत करें और गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करें। साथ ही समाज और देश-प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें।

मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में ओला गिरने से फसल को नुकसान हुआ है, वहाँ सर्वे प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने देवबाबा से एक कि.मी. रोड का निर्माण कराने, स्कूल की बाउन्ड्री वाल बनवाने तथा खपरिया से जमनिया रोड बनवाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने भैंसई, शिवताल तथा चन्द्रबढ़ में भी रोड बनाने के लिए कहा। सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक सुरेन्द्र पटवा, पूर्व विधायक रामकिशन पटेल, जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Related posts

बड़नगर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए तीन गांवों के नाम बदलने का ऐलान किया, जहांगीरपुर अब होगा जगदीशपुर

admin

उप मुख्यमंत्री ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक

admin

नैकहाई शौर्य स्मारक के कार्य समय-सीमा में करें पूर्ण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

admin

Leave a Comment