September 14, 2024
Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

प्रबंध संचालक ने की विश्व बैंक सहायतित परियोजनाओं की समीक्षा

भोपाल

आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास और मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के प्रबंध संचालक भरत यादव ने विश्व बैंक सहायतित भैरूंदा, महेश्वर, शहडोल, शाजापुर और छिंदवाड़ा सीवरेज परियोजना एवं बुरहानपुर और सेवढ़ा जल-प्रदाय परियोजना की समीक्षा की। यादव ने संविदाकार और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं के शेष कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जायें। निकाय के कायाकल्प वाले मार्गों पर 15 मई से पहले लाइन बिछाने और हाइड्रोटेस्टिंग के कार्य पूर्ण करें।

यादव ने कहा कि नल कनेक्शन और सीवरेज कनेक्शन देने का कार्य तेज गति से किया जाये। परियोजना साइट पर मैनपॉवर और मशीनरी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि विश्व बैंक की सहायता से 7 निकायों में सीवरेज और 3 निकायों में जल-प्रदाय परियोजना का कार्य किया जा रहा है।

 

Related posts

एमबीए पेपर लीक कांड में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की जांच समिति ने संबंधित कॉलेज पर 5 लाख रुपए की पेनल्‍टी

admin

Summer Special train वलसाड़ से जम्मूतवी के बीच चलेगी

admin

9 साल बाद सबसे सर्द रहा 2 जनवरी का दिन, पारा 16.7 डिग्री

admin

Leave a Comment