September 18, 2024
Nation Issue
लाइफ स्टाइल

OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन की खरीद पर दिया जा रहा भारी डिस्काउंट ऑफर

नई दिल्ली

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की ग्रेट समर सेल आज यानी 4 मई से शुरू हो गई है। इस सेल में OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन की खरीद पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। जिससे आप 55 हजार वाले OnePlus स्मार्टफोन को 25 हजार रुपये में खरीद पाएंगे। अगर आप अमेजन प्राइम मेंबरशिप रखते हैं, तो आप कई अन्य डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं।

कीमत और ऑफर्स
OnePlus 11R 5G को 55,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अमेजन सेल में OnePlus 11R 5G को 39,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। फोन की खरीद पर 19,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप फुल डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा लेते हैं, तो OnePlus 11R 5G की कीमत 25 हजार रुपये रह जाती है। फोन को 1,911 रुपये EMI पर खरीदा जा सकेगा। इसकी खरीद पर कंपनी 1 साल की वॉरंटी ऑफर कर रही है। साथ ही 7 दिनों की रिप्लेसमेंट पॉलिसी दे रही है।

स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले दी गई है, जो 120 Hz सुपर फ्ल्यूड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है। इसका रेजॉल्यूशन 2772X1240 पिक्सल है। फोन में HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। इमसें 50MP का मेन कैमरा मिलता है। साथ ही 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इसके अलावा मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्ज के साथ आती है।

Related posts

लाल मांस के सेवन के हानियाँ

admin

कही आपके आधार नंबर से गलत मोबाइल नंबर और ईमेल तो नहीं है लिंक, ऐसे करें चेक

admin

परफेक्ट लिपस्टिक कलर चुनने के लिए गाइड: आपके पहनावे के साथ तालमेल

admin

Leave a Comment