September 18, 2024
Nation Issue
देश

वायुसेना के डिप्टी चीफ बने एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित

नई दिल्ली
एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित (Air Marshal Ashutosh Dixit) को वायु सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह बल के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे। इससे पहले इसी साल जनवरी में एयर मार्शल ए पी सिंह को भारतीय वायुसेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया था जो एयर मार्शल संदीप सिंह का स्थान लिए थे क्योंकि वे सेवानिवृत्त हो गए थे।

कौन है एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित

बता दें कि एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को 06 दिसंबर 1986 को 138 कोर्स के हिस्से के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्होंने मिग-21, मिग-29 और मिराज-2000 जैसे विभिन्न प्रकार के विमानों को उड़ाया का भी अनुभव है। दीक्षित वायुसेना को 23 साल से सेवा देते आ रहे है। इस दौरान उन्होंने 20 से अधिक प्रकार के विमानों पर 3200 घंटे की उड़ान भरी है।

    एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को वायु सेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह बल के आधुनिकीकरण के प्रभारी होंगे।

यही नहीं दीक्षित एक योग्य एफ1यिंग प्रशिक्षक और एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट है। इसके अलावा दीक्षित वायु सेना टेस्ट पायलट स्कूल में प्रशिक्षक, नवगठित मिराज-2000 स्क्वाड्रन के सीओ और फ्लाइट टेस्ट स्क्वाड्रन के भी रह चुके हैं। वह एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, टेस्ट पायलट हैं और उन्होंने बांग्लादेश में अपना स्टाफ कोर्स पूरा किया है।

Related posts

हिंसा-आगजनी से मुक्त क्षेत्रों में आज कर्फ्यू से ढील की संभावना, जानिए अपडेट

admin

हिंदू हो या मुसलमान, सबको खुशी देगी हिंसा और तनाव के बीच नूंह की यह खबर

admin

वैष्णो देवी जा रही ट्रैवलर बस की अंबाला में ट्रक से टकराई, सात की मौत

admin

Leave a Comment