Nation Issue
व्यापार

इंदौर में सोना 550 और चांदी 1025 रुपये उछली

 इंदौर

सोने और चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। इंदौर सराफा बाजार में बुधवार को सोना 62 हजार के नजदीक और चांदी 73 हजार के पार पहुंच गई। दरअसल, शेयर मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव और करंसी में अस्थिरता रहने के कारण अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में निवेशकों की लेवाली बढ़ गई।

इसके साथ ही विदेशी वायदा मार्केट में सटोरियों की कागजी सौदे बढ़ने के कारण कामेक्स पर सोना 34 डालर उछलकर 2019 डालर प्रति औंस और चांदी 38 सेंट बढ़कर 25.38 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। इसका असर भारतीय मार्केट पर भी देखा गया। इंदौर में सोना केडबरी नकद में 550 रुपये उछलकर 61900 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा नकद में 1025 रुपये बढ़कर 73300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई।

इधर सोने और चांदी में आई जोरदार तेजी के कारण वैवाहिक ग्राहकी बाजार में कुछ सुस्त देखी गई। हालांकि आगे फिर बढ़ने की संभावना है। कामेक्स सोना ऊपर में 2019 नीचे में 2012 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 25.38 नीचे में 25.20 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया।

इंदौर के बंद भाव

इंदौर में सोना केडबरी रवा नकद में 61900 सोना (आरटीजीएस) 61625 सोना (91.60 कैरेट) 57365 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। मंगलवार सोना 61350 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा 73300 चांदी टंच 73400 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 77000 रुपये प्रति किलो बोली गई। मंगलवार को चांदी 72275 रुपये पर बंद हुई।

 उज्जैन सराफा बाजार के भाव

सोना केडबरी 61900, सोना रवा 61800, चांदी पाट 73200, चांदी टंच 73100, सिक्का 800 रुपये प्रति नग।

 रतलाम सराफा बाजार के भाव

चांदी चौरसा 76500, टंच 76600, सोना स्टैंडर्ड 62700, रवा 62650 रुपये। (आरटीजीएस भाव)।

 

Related posts

सेबी ने अडानी ग्रुप की छह कंपनियों को भेजा कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या हैं आरोप

admin

मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने हुंडई मोटर इंडिया को दिखाया ग्रीन सिग्नल, ला रही देश का सबसे बड़ा IPO

admin

अबतक 2000 रुपये के 97.26 फीसदी नोट वापस आ चुके हैं

admin

Leave a Comment