October 7, 2024
Nation Issue
जबलपुर मध्य प्रदेश

मझगवां सुर्खी टैंक के पास खड़े ट्रक से टकराई मोटरसाइकिल , 2 युवको की घटना स्थल पर मौत

मझगवां
बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के मझगवां सुरकी टैंक के समीप राष्ट्रीय राज्यमार्ग 43 में एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार पिपरिया कला बरही निवासी 30 वर्ष के अखिलेश पटेल गांव के ही 37 साल के रघुवीर पटेल और जुहला निवासी 28 वर्ष के भूरा पटेल के साथ मोटरसाइकिल से शादी समारोह में शामिल होने कुठला आ रहा था।

रात 12 बजे के लगभग जैसे ही उनका वाहन मझगवाँ व सुरखी टैंक के बीच पहुंचा सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से उनकी बाइक जा टकराई। दुर्घटना में अखिलेश व भूरा पटेल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रघुवीर पटेल को गंभीर चोट आई। घटना की जानकारी लगते ही बड़वारा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। वही घायल युवक की हालत गंभीर होने के कारण स्वजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में मृतकों का पीएम कराया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की सांसदी पर मंडराय संकट के बादल! जानें किस बात पर मची BJP में खलबली

admin

पर्यटन बोर्ड ने शुरू की अनूठी पहल, महिलाओं को दिया जा रहा नाविक प्रशिक्षण

admin

क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर की पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को मिली पांच साल बाद मिली उम्रकैद की सजा

admin

Leave a Comment