Nation Issue
ग्वालियर मध्य प्रदेश

वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर किया गया जब्त

टीकमगढ़
वन परीक्षेत्र जतारा अंतर्गत 03 मई 2023 को परिक्षेत्र सहायक व्रत जतारा की आबदा बीट के कक्ष क्रमांक P-315 A  मै अवैध रूप से रेत का अवैध उत्खनन ,और परिवहन करते हुए  महिंद्रा कंपनी के  ट्रैक्टर पंजीयन क्रमांक  MP-16-AA-0375 को ट्राली सहित जप्त किया गया |जिसके पश्चात आरोपी ड्राइवर एवं  वाहन मालिक के विरुद्ध बन अपराध प्रकरण क्रमांक 252/12 दिनांक 03/05/ 2023 भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया जाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए  वन परिक्षेत्र जतारा परिसर में सुरक्षित रखवाया गया |

उक्त कार्यवाही शिशुपाल अहिरवार वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा के कुशल नेतृत्व में मुख्य वन संरक्षक वन व्रत छतरपुर, वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़, एवं उपवन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में की गई |
जिसमें रियाजउद्दीन काजी वनपाल, वनरक्षक अमन प्रजापति, वनरक्षक शुभम पटेल, वनरक्षक जालिम प्रजापति, स्थाई कर्मी अनिल द्विवेदी, एवं वाहन चालक राजेंद्र जाटव उपस्थित रहे |

Related posts

डीपीसी के बावजूद भी उपवन क्षेत्रपालों का नहीं हुआ प्रमोशन

admin

12वीं की परीक्षा होने के बाद विद्यार्थी सीयूईटी में रजिस्ट्रेशन करवा रहे, 26 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

admin

इंदौर में पत्नी मदद के लिए पुकारती रही, पति पीटता रहा, आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा

admin

Leave a Comment