September 18, 2024
Nation Issue
लाइफ स्टाइल

बदले मौसम में Lloyd 1.5 टन स्पिलिट एसी की घटी कीमत

नई दिल्ली

उत्तर भारत में मौसम ने करवट ली है। जिससे तापमान गिराकर 20 से 25 डिग्री हो गया है। वैसे तो मई के इस मौसम में एसी कूलर काम नहीं करते हैं। लेकिन इस बार बदले मौसम की वजह से पंखा चलाने की जरूरत नहीं महसूस हो रही है। ऐसे में एसी की कीमत में जोरदार गिराटव दर्ज की जा रही है। लोग को लग रहा है एसी खरीदने की जरूरत क्या है। लेकिन एसी खरीदने का सही समय यही है, क्योंकि अभी एसी की डिमांड कम है। जिसकी वजह से सस्ते में एसी खरीद पाएंगे।

कीमत और ऑफर्स
Lloyd की 1.5 टन 2 स्टार स्पिलिट एसी को MRP 32,999 रुपये है। लेकिन अमेजन से एसी को 32,999 रुपये में खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर 5,640 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद एसी की कीमत 27,359 रुपये रह जाती है। यह एक स्पिलिट एसी है, जो कॉपर क्वॉइल के साथ आती है। यह एक एंटी वायरस एसी है। मतलब इसमें PM 2.5 फिल्टर किया जा सकेगा। एसी खरीद पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वॉरंटी दी जा रही है। साथ ही 10 दिनों की रिप्लेसमेंट सुविधा मिल रही है।

स्पेसिफिकेशन्स
Lloyd एसी की कैपेसिटी 1.5 टन है। इसकी कूलिंग पावर 5 किलोवॉट है। इसमें स्पेशल फीचर जैसे एंटी वायरस फिल्टर सपोर्ट दिया गया है। साथ ही एसी LED डिस्प्ले सपोर्ट के साथ आता है। एसी में ऑटो रिस्टॉर्ट, रैपिड कूलिंग, टर्बो कूल, सेल्फ डायग्नोस फंक्शन दिया गया है। Lloyd Split AC नॉन इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आती है। इसमें कम आवाज होती है। यह 170 स्क्वॉटर फीट है।

Related posts

सेहत के लिए बैलेंस्ड ब्रेकफास्ट है ढोकला

admin

Tecno Pova 5 Pro को नथिंग फोन जैसे आर्क इंटरफेस डिजाइन में किया पेश

admin

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये से कम में स्मार्ट वॉच

admin

Leave a Comment