September 18, 2024
Nation Issue
देश

चमोली और रुद्रप्रयाग में भूकंप के झटके से दहशत, घरों से बाहर निकल सड़कों पर आ गए लोग

चमोली
उत्‍तराखंड के चमोली और रुद्रप्रयाग में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे भूकंप के झटके महसूस होने से दहशत फैल गई। लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर सड़क पर खड़े हो गए। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.3 बताई जा रही है। चमोली और बदरीनाथ इलाके में पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है। उत्‍तराखंड के ज्‍यादातर इलाके भूकंप के लिहाज से जोन चार और पांच में हैं। इसलिए बार बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।

 

बताया जा रहा है कि पहला झटका टिहरी में सुबह आठ बजकर 59 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से कहीं किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इसके बाद सुबह नौ बजकर 50 मिनट पर चमोली जिले में झटके आए। गौरतलब है कि उत्‍तरकाशी और चमोली में दो बड़े भूकंप आ चुके हैं। उत्‍तरकाशी में 20 अक्‍टूबर 1991 को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया था। उस समय सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 29 मार्च 1999 को चमोली में दूसरा बड़ा भूकंप आया था। इस भूकंप हादसे में 100 से ज्‍यादा लोगों की जान चली गई थी।

Related posts

सर्दी इस बार की गर्मी का कराएगी एहसास! जानिए मौसम वैज्ञानिक ऐसा क्यों कह रहे हैं?

admin

मणिपुर : नगा संस्था ने बुधवार को व्यापक रैलियों का आह्वान किया

admin

35 मुस्लिम उम्मीदवार हैं गुजरात से चुनावी मैदान में, कांग्रेस ने महागठबंधन के सीट बंटवारे के चलते किया किनारा

admin

Leave a Comment