Nation Issue
भोपाल मध्य प्रदेश

भोपाल में रेलवे अधिकारी बनकर ठगे 35 लाख रुपए, दो जालसाज हुए गिरफ्तार

भोपाल

भोपाल में क्राइम ब्रांच ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 15 बेरोजगारों से 35 लाख रुपए की ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। सरगना खुद को रेलवे रिक्रूटमेन्ट बोर्ड का अधिकारी बताकर ठगी करता था। उसने डीआरएम भोपाल की फर्जी सील के साथ उनके साइन कर बेरोजगारों को फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया था। इतना ही नहीं पीड़ितों का भरोसा जीतने के लिए रेलवे स्टेशन भोपाल का ट्रेनिंग के नाम पर बिजिट भी करा चुका है।

घटना के बाद से आरोपी भोपाल छोड़कर कोटा, राजस्थान में एफएनबी बेकरी में जॉब करने लगा था। मामले में सरगना के सहयोगी को भी गिरप्तार किया है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि श्रीनाथ पुरम कॉलोनी कोटा, राजस्थान निवासी नीरज नेल्सन बेथे पिता नेमुअल जोसफ बेथे (33) को गिरफ्तार किया गया है। वह फाइनेंस का काम करता है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक लैपटाप, रेलवे अधिकारी की 2 सीले बरामद की है। उसके साथ ही सरगना के सहयोगी संदीप दास को भी पुलिस ने पकड़ा है।

 

Related posts

इंदौर में 14वीं मंजिल से कूदी थी बच्ची… खेलती थी टास्क वाला गेम

admin

उज्जैन विक्रमोत्सव मेला व्यापार 2024 में मोटरयान कर की दर में 50 प्रतिशत की छूट का निर्णय

admin

High Court से रेलवे को झटका, अदा करना होगा ब्याज सहित माल की राशि, पश्चिम रेलवे जोन की अपील खारिज

admin

Leave a Comment